जिला अस्पताल से चोरी हुआ नवजात इस हालत में मिला, पढ़ें पूरी खबर

Newborn was stolen from district hospital found in drain
जिला अस्पताल से चोरी हुआ नवजात इस हालत में मिला, पढ़ें पूरी खबर
जिला अस्पताल से चोरी हुआ नवजात इस हालत में मिला, पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  अस्पताल के प्रसूता वार्ड से 9 दिन का बच्चा हुआ चोरी हो गया। बाद में  एक घंटे बाद अस्पताल परिसर में नाली के पास लवारिश हालत में बच्चा मिला। परिजनों कर हंगामे के बीच मोके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये है घंटना
जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा निवासी दिलीप की पत्नी शशिकला ने 9 दिन पूर्व अस्पताल में सिजेरियन से बालक को जन्म दिया था। जच्चा बच्चा प्रसूति वार्ड में थे। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे शशिकला ने स्तनपान कराकर बच्चे को सुलाकर खुद भो सो गई। थोड़ी ही देर बाद जब उसकी नींद खुली तो देखा कि बच्चा उसके पास नही है। तब परिजनों ने हंगामा कर दिया। आसपास तलाशी ली गई तो बच्चा वार्ड के पाछे लावारिश हालात में मिला।
मुँह में बंधी थी पट्टी
जब बच्चा मिला तो उसके मुंह मे पट्टी बंधी हुई मिली। ऐसे में आशंका थी कि बच्चे को चोरी कर ही ले जाने की कोशिश की गई थी। हैरानी की बात है कि जिला अस्पताल में उस वक्त के अभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे।
परिजन बोले ,एफ आई आर दर्ज हो
घटना के बाद गुस्साए परिजनों का कहना है कि अस्पताल के जिम्मेदार और प्रसूता  वार्ड की नर्स पर एफ आई आर दर्ज होने चाहिये। उनका आरोप है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ है। जहां स्टाफ नर्स की भी मिलीभगत की आशंका है।
इसके पहले भी कई लापरवाही
बार बार सिवनी जिला चिकित्सालय की लापरवाही हो रही उजागर  हो रही है।  नर्स और डॉक्टरों की  पिटाई, चैन स्नैचिंग ,शराबियो का आये दिन हगांमा  ,केंटीन में गुटखा सिगरेट का विक्रय,कुत्ते का मृत नवजात को डिलेवरी वार्ड से उठा के जाना और कई घटनाओं के बाद भी सुधार नही हो पाया है।और आज एक जीवित 9 दिन के नवजात को रात्री 3 बजे लगभग चुरा कर ले जाया गया जब परिजनों ने किया हंगामा ओर बच्चे की तलाश तो बच्चा 1 घंटे बाद मिला। बताया गया है कि पुलिस की नाइट ड्यूटी पर भी नही थी मौजूद ।

 

Created On :   19 Dec 2017 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story