विधान परिषद में नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य अमरिश पटेल ने ली शपथ, बीके उपाध्याय बने होमगार्ड के डीजीपी

Newly elected BJP member Amrish Patel took oath in the Legislative Council
विधान परिषद में नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य अमरिश पटेल ने ली शपथ, बीके उपाध्याय बने होमगार्ड के डीजीपी
नई जिम्मेदारी विधान परिषद में नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य अमरिश पटेल ने ली शपथ, बीके उपाध्याय बने होमगार्ड के डीजीपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य अमरिश पटेल ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली है। गुरुवार को विधान परिषद के उपसभापति रामराजे-नाईक निंबालकर ने पटले को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई। विधानभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, विधानमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले गत 26 नवंबर को पटेल विधान परिषद की धुलिया-नंदूरबार स्थानीय प्राधिकारी सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। 

बीके उपाध्याय होमगार्ड के डीजीपी बने

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (परिवहन) डॉ. बी के उपाध्याय को पदोन्नति देकर पुलिस महानिदेशक तथा होमगार्ड के महासमादेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि कुलवंत कुमार सरंगल राज्य के नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (परिवहन) बनाए गए हैं। सरंगल अभी तक नियुक्ति की प्रतिक्षा में थे। गुरुवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। 

 

Created On :   20 Jan 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story