दलगत राजनीति से हटकर और सबको साथ लेकर करेंगे शहर का विकास नव-निर्वाचित महापौर

जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 34 पार्षदों के साथ शपथ ली दलगत राजनीति से हटकर और सबको साथ लेकर करेंगे शहर का विकास नव-निर्वाचित महापौर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शपथ लेने के बाद कहा कि वे दलगत राजनीति से हटकर सबको साथ लेकर शहर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा मुझे इस बात का दु:ख है कि सभी नव-निर्वाचित पार्षद एक साथ शपथ नहीं ले पा रहे हैं। यह उनकी मजबूरी हो सकती है, लेकिन हम सब मिलकर जबलपुर का विकास करेंगे।
नर्मदा मैया के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए महापौर ने कहा कि आने वाले पाँच वर्ष में हम नए और खूबसूरत जबलपुर का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह जबलपुर की जनता से उन्हें आशीर्वाद दिया है, उसके अनुरूप ही शहर का विकास किया जाएगा। हमारी सोच जबलपुर को आगे ले जाने की है।
मंच पर आते ही भावुक हुए महापौर
शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर आते ही महापौर भावुक हो गए। उन्होंने मंच से माथा टेककर जनता को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने मंच पर आसीन धर्मगुरुओं को आशीर्वाद लिया। मंच पर स्वामी सुबुद्धानंद महाराज, जगद््गुरु राघव देवाचार्य महाराज, स्वामी गिरीशानंद महाराज, स्वामी मुकुंददास महाराज, स्वामी रामदास महाराज, स्वामी चैतन्यानंद महाराज, मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद््दीकी, बिशप जेराल्ड अल्मेड़ा, मुख्य ग्रंथी सरदार हरजीत सिंह, साध्वी स्वामी विभानंद, स्वामी राधेचैतन्य, स्वामी अशोकानंद, महंत स्वामी चंद्रशेखरानंद, स्वामी पगलानंद एवं अनूप शास्त्री महाराज आसीन थे।

37 वर्ष पुराने गाउन और हार को पहनकर ली शपथ
महापौर ने 37 वर्ष पुराने गाउन और हार को पहनकर शपथ ली। नगर िनगम ने यह गाउन और हार विशेष तौर पर महापौर के लिए तैयार कराया है। गाउन और हार का उपयोग शपथ ग्रहण सहित विशेष अवसरों पर किया जाता है।
गीला हो गया शपथ-पत्र, निर्दलीय पार्षद शपथ लेने में अटके
निर्दलीय पार्षद मो. शफीक हीरा का शपथ-पत्र मैदान में पानी में गिरकर गीला हो गया। वे शपथ ग्रहण करने के लिए विलंब से पहुँचे। सबसे अंत में कलेक्टर ने निर्दलीय पार्षद को शपथ िदलाई। घबराहट के कारण वे शपथ लेने में अटकने लगे। महापौर ने निर्दलीय पार्षद को सहयोग कर शपथ पूरी कराई।
मंच से लगे एआईएमआईएम और औवेसी जिन्दाबाद के नारे
शपथ ग्रहण के दौरान उस समय सन्नाटा छा गया, जब मंच से एआईएमआईएम और औवेसी जिन्दाबाद के नारे लगे। एआईएमआईएम से जीतकर पहुँची महिला पार्षद शमा परवीन और समरीन कुरैशी ने शपथ लेने के बाद एआईएमआईएम जिन्दाबाद के नारे लगाए। उसके बाद उनके समर्थकों ने औवेसी जिन्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
कांग्रेस नेताओं और मीडिया कर्मियों में नोकझोंक
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और मीडिया कर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। मीडिया कर्मियों के मंच के सामने खड़े होने पर कांग्रेस नेताओं से आपत्ति की। जिसको लेकर नोकझोंक शुरू हो गई। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
इन पार्षदों ने ली शपथ
कांग्रेस के मनीष महेश पटेल, दिनेश तामसेतवार, अनुपम जैन, प्रीति अमर रजक, डिम्पल रिंकू टॉक, तुलसा लखन प्रजापति, शेखर सोनी, हेमलता दिनेश सिंगरौल, राम विशाल उर्फ संतोष दुबे, शगुफ्ता उस्मानी गुड्?डू नबी, हर्षित यादव, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, मो. अख्तर अंसारी, अदिति अतुल बाजपेयी, प्रमोद कुमार पटेल, मो. कलीम, अरुणा संजय साहू, एकता गुप्ता, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश कुमार, गुलाम हुसैन, ज्योति विनोद लोधी, सतेन्द्र कुमार चौबे, लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, गार्गी रामकुमार यादव, एआईएमआईएम की शमां परवीन, समरीन कुरैशी और निर्दलीय मो. शफीक हीरा, मुकीमा याकूब अंसारी, वकील अहमद अंसारी, रीना यादव, रितु राजेश यादव एवं मथुरा प्रसाद चौधरी ने शपथ ली।
पूर्व मुख्यमंत्री ने की पूर्व पार्षद से अलग से चर्चा-
गोकलपुर वार्ड से अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव जिताने वाले पूर्व पार्षद राजेश यादव से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्किट हाउस में अलग से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान श्री यादव को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व पार्षद को कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा है।

Created On :   7 Aug 2022 5:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story