राहत की खबर - आर्मेनिया से लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 को अस्पताल से मिली छुट्टी

News of relief - report of woman returning from Armenia came negative, 4 discharged from hospital
राहत की खबर - आर्मेनिया से लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 को अस्पताल से मिली छुट्टी
राहत की खबर - आर्मेनिया से लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 को अस्पताल से मिली छुट्टी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुखसागर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से बुधवार को चार ऐसे लोगों को घर में क्वॉरेंटाइन होने की छुट्टी दी गई जिनमें एक की विदेश जाने की हिस्ट्री थी, वहीं 3 के पॉजिटिव के कांटेक्ट में आने का अंदेशा था। इन संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट बीते दिन निगेटिव आई थी। इसमें सिहोरा की एक महिला भी है जो गत 17 मार्च को आर्मेनिया की यात्रा कर लौटी थी, वहीं बाकी तीन भी सिहोरा के वे लोग हैं जिन्होंने इंदौर से लाए कैदी के साथ आए पुलिस कर्मियों को पानी पिलाया था। 
आइसोलेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि एनजीओ से जुड़ीं कस्तूरी पटेल जागरूकता के कार्य करती हैं। उनके दल को आर्मेनिया होते हुए जिनेवा जाना था, लेकिन वहाँ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी 16 मार्च को वापस आ गए। उक्त महिला 17 मार्च को ट्रेन से सिहोरा स्थित घर पहुँची थी। केंद्र से मिली ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उन्हें जाँच के लिए लाया गया था। वहीं इंदौर से लाए गए एनएसए बंदी जावेद खान के पॉजिटिव आने के बाद उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री में सिहोरा नाके पर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मियों को पानी देने की जानकारी मिलने के बाद उसे, उसके बेटे तथा एक पड़ोसी को सुखसागर लाया गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें 14 दिन घर में परिवार से अलग रहने की शर्त पर छुट्टी दी गई। 
पुलिस वैन भी आइसोलेशन में
सुखसागर अस्पताल परिसर के एक कोने में पुलिस की वह वैन भी खड़ी है जिसमें यहाँ के सिपाही इंदौर के बंदी जावेद खान को लेकर जेल से विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे थे। वैन में रहे सिपाही सहित विक्टोरिया के आइसोलेशन वार्ड में उसकी सुरक्षा में लगे 9 सिपाहियों को पहले ही सुखसागर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जिनका एक-दो दिन में टेस्ट कराया जाएगा। इनके साथ ही उस वैन को सेनिटाइज कर उपयोग में लेने की बजाय यहीं रखा गया है। 
 

Created On :   16 April 2020 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story