- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भ्रष्टाचार की जाँच के लिए आई एनएचएम...
भ्रष्टाचार की जाँच के लिए आई एनएचएम की टीम, जुटाए साक्ष्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 के दौरान विक्टोरिया अस्पताल में विभिन्न फर्म संचालकों से सामग्री आपूर्ति के उपरांत बिल, वाउचर पास कराने की एवज में जिला कम्युनिटी मोबीलाइजर के खिलाफ रिश्वत माँगने के आरोप लगे थे। इसके अलावा डीपीएम पर घोटाले के आरोप लगे थे। दोनों के खिलाफ जाँच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा तीन सदस्यीय जाँच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी बनने के लगभग 2 माह बाद जाँच शुरू कर दी गई है। बता दें कि भोपाल से जिला अस्पताल पहुँची तीन सदस्यीय टीम ने मामले को लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। टीम जरूरी दस्तावेज लेकर भोपाल लौट गई है। सूत्रों के अनुसार जाँच के लिए उपसंचालक (लीगल) दिनेशचंद्र सिंघी की अध्यक्षता तथा उपसंचालक (आशा) शैलेष साकल्ले और राज्य वित्त प्रबंधक मनोज वर्मा की सदस्यता वाली टीम ने तीन दिनों तक जिला अस्पताल में मामले से संबंधित दस्तावेज जुटाए हैं। जाँच समिति के अनुसार कोविड के दौरान हुई खरीददारी से जुड़े दस्तावेज एकत्रित किए गए हैं, जिनका ऑडिट कराया जाएगा, हालाँकि समिति को जाँच के जरूरी सभी दस्तावेज नहीं मिल सके हैं। जाँच समिति के सदस्यों का कहना है कि जाँच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसका परिणाम सामने आएगा। टीम ने डीसीएम और वेंडर के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की सत्यता को लेकर भी जाँच की। ऑडियो की फॉरेंसिक जाँच भी कराई जा सकती है।
Created On :   16 July 2021 3:17 PM IST