दाऊद का पता बताओ मिलेंगे 25 लाख, छोटा शकील की जानकारी पर 20 लाख

NIA announces 25 lakh reward on international terrorist Dawood Ibrahim
दाऊद का पता बताओ मिलेंगे 25 लाख, छोटा शकील की जानकारी पर 20 लाख
इनाम घोषित दाऊद का पता बताओ मिलेंगे 25 लाख, छोटा शकील की जानकारी पर 20 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी जानकारी देने पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दाऊद के दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील की जानकारी देने पर 20 लाख,  इसके अलावा उसके गुर्गों अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुस्ताक मेमन उर्फ टाइगर मेमन की जानकारी देने पर भी 15-15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पांचों 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी हैं। इसके अलावा देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में एनआईए ने दाऊद और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ फरवरी महीने में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इसी मामले में पांचों आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है।

एनआईए ने पांचों आरोपियों की तस्वीरों के साथ जारी बयान में कहा है कि पांचों आरोपी विभिन्न आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। डी कंपनी हथियारों की स्मगलिंग, नार्को टेररिज्म, अंडरवर्ल्ड से जुड़ी गतिविधियों, मनी लांडरिंग, फर्जी नोट के कारोबार में शामिल है। एनआईए के मुताबिक डी कंपनी और उससे जुड़े आरोपियों के लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से भी सांठगांठ है। एनआईए ने कहा है कि अगर आरोपियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारत में मुकदमा चलाया जा सका तो सूचना देने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा। इससे पहले 1993 मुंबई बम धमाकों की जांच करने वाली सीबीआई ने भी दाऊद और उसके साथियों को फरार घोषित कर रखा है।  

पाकिस्तान के कराची में ही है दाऊद

केंद्रीय जांच एजेंसी ने जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद दाऊद के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसमें उसने इस बात की पुष्टि की थी कि दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर में ही रह रहा है। इसके अलावा दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने भी पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया था कि दाऊद कराची में है और उसकी पत्नी मेहजबीन परिवार से संपर्क में रहती है और त्योहारों पर फोन करती हैं। 

 

Created On :   1 Sept 2022 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story