तेलतुंबडे को मिली जमानत के खिलाफ एनआईए पहुंची सुप्रीम कोर्ट

NIA moves Supreme Court against Teltumbdes bail
तेलतुंबडे को मिली जमानत के खिलाफ एनआईए पहुंची सुप्रीम कोर्ट
चुनौती तेलतुंबडे को मिली जमानत के खिलाफ एनआईए पहुंची सुप्रीम कोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भीमा कोरेगांव मामले में आनंद तेलतुंबडे को मिली जमानत को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सहमत हो गया है और इस पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और आग्रह किया मामले पर तत्काल रूप से गुरुवार को सुनवाई हो। सीजेआई ने एसजी मेहता को याचिका की कॉपी वकील अर्पना भट को मुहैया कराने को कहा, जो आनंद तेलतुंबडे की ओर से पेश होगी।

भीमा कोरेगांव मामले में कथित माओवादी कनेक्शन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर तेलतुंबडे एनआईए के समक्ष सरेंडर हुए थे, जिन्हें एजेंसी ने 14 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने तेलतुंबडे को 18 नवंबर को जमानत दे दी है। जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि तेलतुंबडे के खिलाफ प्रथम दृष्टया आतंकवादी गतिविधि के अपराध का कोई सबूत नहीं था। उन्हें एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है, लेकिन हाईकोर्ट ने उनके जमानत आदेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।  
 

Created On :   22 Nov 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story