वरवरा राव को जेल में वापस लाना चाहता ही एनआईए, मेडिकल पर जमानत

NIA wants to bring Varavara Rao back in jail, bail on medical
वरवरा राव को जेल में वापस लाना चाहता ही एनआईए, मेडिकल पर जमानत
भीमा-कोरेगांव मामला वरवरा राव को जेल में वापस लाना चाहता ही एनआईए, मेडिकल पर जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बांबे हाईकोर्ट में कहा है कि जेल में बंद कुछ और बुजुर्ग कैदियों को भी उपचार की जरुरत है। इसलिए भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में  83 वर्षीय आरोपी वरवरा राव को जेल प्रशासन के सामने आत्मसर्मपण करने का निर्देश दिया जाए। हाईकोर्ट में राव की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई चल रही है। जिसमें राव ने अपनी मेडिकल अवधि को बढाने की मांग की है। फरवरी 2021 में हाईकोर्ट ने राव को 6 माह के लिए अंतरिम मेडिकल जमानत दी थी। जिसकी अवधि अब खत्म हो चुकी है। 

सोमवार को न्यायमूर्ति नीतिम जामदार व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ के सामने राव का आवेदन सुनवाई के लिए आया। इस दौरान एनआईए के वकील ने खंडपीठ से आग्रह किया कि राव को जेल प्रशासन के सामने समर्पण करने का निर्देश दिया जाए। इस दौरान राव के वकील आंदन ग्रोवर ने कहा कि उन्हें अपने मुवक्किल की मेडिकल रिपोर्ट पर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया जाए। इसके बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई सात जनवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी। तब तक राव को जेल प्रशासन के सामने समर्पण नहीं करना पड़ेगा।  

Created On :   20 Dec 2021 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story