- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर : फिर से शुरू होगा एक साल से...
जबलपुर : फिर से शुरू होगा एक साल से बंद नाइट पोस्ट ऑफिस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर के बीचों बीच आम आदमी को रात तक डाक सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविक सेंटर स्थित सबसे पुराने जोंसगंज पोस्ट ऑफिस में पिछले 15 वर्षों से नाइट पोस्ट ऑफिस का संचालन किया जा रहा था, जो पिछले एक साल से बंद है। लोग परेशान हैं, कभी प्रवर डाक अधीक्षक से तो कभी पोस्ट मास्टर से नाइट पोस्ट ऑफिस की सेवाएं फिर से शुरु करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन डाक विभाग के अधिकारी हैं कि कोर बैंकिंग सिस्टम का बहाना बता कर नाइट पोस्ट ऑफिस फिर से शुरू करने में आनाकानी कर रहे हैं। अभी तक शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक नाइट पोस्ट ऑफिस चल रहा था।
उपभोक्ताओं का कहना है कि त्यौहारों के समय नाइट पोस्ट ऑफिस की सुविधा होने से रात को भी डाक का काम किया जा सकता था। अब जब एक बार फिर रक्षाबंधन से त्यौहारों की शुरुआत होने जा रही है, तो ग्राहकों के लिए हितकारी सेवा को पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए।
रात को टाइम मिलता है, काम करने में आसानी होती है
नाइट पोस्ट ऑफिस की सेवाएं एक बार फिर से शुरु करने की मांग करने वाले उपभोक्ताओं रमेश श्रीवास, दीपक अरोरा, नरेश दासवानी, सुनीता कुरासिया, अनिल कांबले आदि का कहना है कि डाक विभाग ने नाइट पोस्ट ऑफिस की सुविधा इसलिए शुरू की थी कि शाम के समय लोगों के पास टाइम होता है और इसी वजह से शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लोगों को रजिस्ट्री, पार्सल, मनी ऑर्डर आदि की सुविधा मिल जाती थी। ज्यादा भीड़ नहीं होने के कारण काम भी जल्दी होता था, लेकिन पिछले एक साल से नाइट पोस्ट ऑफिस को बंद कर दिया गया है, जिससे दिन के समय उपभोक्ताओं को काम कराने के लिए समय निकालने मजबूर होना पड़ रहा है।
सीबीएस नहीं होने से अकाउंट टैली नहीं हो पा रहा है
वहीं जोंसगंज पोस्ट ऑफिस की पोस्ट मास्टर छाया त्रिपाठी का कहना है कि जब तक सीबीएस नहीं था, तब तब नाइट पोस्ट ऑफिस का संचालन हो रहा था। इसके लिए बाकायदा स्टाफ भी नियुक्त था, जो काम खत्म करने के बाद अकाउंट्स को टैली करके जाता था, लेकिन पिछले साल सीबीएस आने के बाद नाइट पोस्ट ऑफिस के समय के अकाउंट को टैलीकरने का सॉफ्टवेयर नहीं होने के कारण रात को पोस्ट ऑफिस खोल पाना मुश्किल हो गया इसलिए रात की सेवाओं को बंद करना पड़ा।
इनका कहना है
नाइट पोस्ट ऑफिस को फिर से शुरु करने के लिए रीजनल ऑफिस को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि रक्षाबंधन के पहले कम्प्यूटर सिस्टम में नया सॉफटवेयर लोड कर दिया जाएगा, जिसके बाद उपभोक्ताओं को फिर से नाइट पोस्ट ऑफिस की सेवाएं मिलने लगेंगी।
एसके दुबे, प्रवर डाक अधीक्षक
Created On :   22 Aug 2018 1:46 PM IST