- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ने कहा- बगैर लाईसेंस के शुरु...
उद्धव ने कहा- बगैर लाईसेंस के शुरु हो सकेंगे ग्रीन उद्योग, विधान परिषद के नौ सदस्यों सहित ली शपथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में बिना लाइसेंस के ग्रीन उद्योग शुरू किए जा सकेंगे। ग्रीन उद्योगों के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए उद्योगों के लिए 40 हजार एकड़ जमीन आरक्षित है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उद्योग अगर जमीन नहीं खरीद पाएंगे, तो उन्हें सरकार किराए पर जमीन देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रवासी मजदूरों के अपने गांव जाने के कारण मजदूरों की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में भूमिपुत्र एक निश्चिय के साथ उद्योग क्षेत्र में काम करने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रीन जोन में रहने वाले भूमिपुत्र महाराष्ट्र को आत्म निर्भर बनाने के लिए उद्योगों में काम करने के लिए आएं। भूमिपुत्र उद्योग क्षेत्र में पैदा होने वाले नए रोजगार का फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में 50 हजार उद्योग शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसमें लगभग 5 लाख मजदूर काम कर रहे हैं।
रेड जोन में उद्योगों को अनुमति नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड जोन में कंटेनमेंट क्षेत्र होने के कारण उद्योगों को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में थोड़ी छूट दी जाएगी। ग्रीन जोन में धीरे-धीरे दुकानों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक उत्सव के लिए राज्य में अभी अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और मालेगांव में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। लॉकडाउन कोरोना मरीजों की संख्या रोकने के लिए गतिरोधक का काम किया है।
लॉकडाउन खत्म करने का जोखिम नहीं उठा सकते
इसलिए लॉकडाउन हटाने का जोखिम नहीं उठा सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संकट का मानसून शुरु होने से पहले खत्म करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चलकर गांव की ओर न जाएं। सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त में ट्रेन और एसटी बस सेवा शुरू की है।
गांव जाने से बचे महाराष्ट्रवासी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में रहने वाले कोंकण और पश्चिम महाराष्ट्र के निवासी अगर जरूरत न हो तो अपने गांव में जाने से बचें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई सरकार को छह महीने पूरे होने वाले हैं। सरकार ने बजट में जो नई घोषणाएं की हैं, उसको निश्चित रूप से पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए शैक्षणिक वर्ष को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। स्कूल न खुले पर पढ़ाई जारी रहनी चाहिए। इसके लिए प्रारुप तैयार हो रहा है।
मुख्यमंत्री सहित विधान परिषद के नौ सदस्यों ने ली शपथ
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सोमवार को शपथ दिलाई गई। विप सभापति रामराजे निंबालकर ने सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सदस्यों में शिवसेना के उद्धव ठाकरे, डॉ.नीलम गोर्हे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शशिकांत शिंदे, अमोल मिटकरी, कांग्रेस के राजेश राठोड, भाजपा के रणजितसिंह मोहिते-पाटील, रमेश कराड, प्रवीण दटके व गोपीचंद पडलकर शामिल हैं।
???????? ?? ??????? ?????? ??? ?????? ??? ?????? ??? ???????? ??????? ???? ?????, ????????????? ???? ????, ???????? ??? ?????? ?? ???? ???????? ??????, ????? ????? ?? ?????? ?? ???? ?????? ?????, ??? ????? ?????? ????? ?????, ?????? ?????? ????? ?????, ?????? ?????? ????????? ?????, ??????? ?????? ???? ?????, ????????? ???? ??????, ???? ? ??? ??????? ?????? ???????? ??????, ???? ?????? ?????? ????, ?????? ?????? ???? ???, ???????? ?????? ?????? ?????, ??????????? ?? ????? ????? ????? ??? ????? ??? ??? ????? ?? ??? ??????????? ?? ??????? ?????? ???? ???????? ??? ???? ???????? ?? ??????? ???�
Created On :   18 May 2020 7:51 PM IST