- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सात जिलों में लोगों को प्राकृतिक...
सात जिलों में लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचाने एनडीआरएफ की तैनात होगी नौ टुकड़ियां
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मॉनसून के दौरान प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को राहत और बचाव में देरी न हो इसलिए राज्य सरकार ने पहले से ही सात जिलों में एनडीआरएफ की नौ टुकड़ियों को तैनात करने का फैसला किया है। मॉनसून पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन की हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन ने फैसला किया है कि मॉनसून के दौरान मुंबई और ठाणे में एनडीआरएफ की दो-दो जबकि कोल्हापुर, सातारा, रायगढ, रत्नागिरी, पालघर जिलों में एनडीआरएफ की एक-एक टीमें तैनात कर दी जाएंगी। इन जिलों में 15 जून तक टीमें तैनात कर दी जाएंगी। इसी तरह राज्य आपदा प्रबंधन दल यानी एसडीआरएफ की भी टीमें नांदेड और गढचिरोली जिलों तैनात की जाएंगी। इन जिलों में एसडीआरएफ की टीमें 15 जून से 15 सितंबर तक तैनात रहेंगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी तैयारियों और पूर्व प्रबंधन पर संतुष्टि जताई है। बता दें कि केरल में सामान्य से तीन दिन पहले मॉनसून दाखिल होने के बाद राज्य में भी मॉनसून जल्द पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक केएस होसलीकर के मुताबिक मॉनसून ने कर्नाटक में दस्तक दे दी है और अगले दो तीन दिनों में इसके गोवा और कोकण तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इस साल 96 से 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान है।
Created On :   31 May 2022 9:30 PM IST