- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nirav Modis illegal bungalow started throwing down through blast
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरव मोदी के अवैध बंगले को गिराने की हुई शुरुआत, विस्फोट से गिरेगा बंगला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने अलीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बंगले को ढहाने की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को सरकारी वकील पीपी कांकडे ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बंगले का ढांचा काफी मजबूत है इसलिए विस्फोट(कंट्रोल ब्लास्ट) के जरिए बंगले को गिराया जाएगा। बंगले को गिराने को लेकर इंजीनियरों से रिपोर्ट मांगी गई थी। जो हमे मिल गई है। इसलिए सरकारी अधिकारियों ने कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए बंगले को ढहाने की योजना बनाई है। बंगले को गिराने की काम तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। हम अन्य अवैध बंगलों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से अधिवक्ता नेहा भिडे ने हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी के आलीशान बंगले में कई बेशकीमती चीजे व दूसरी संपत्ति मौजूद है। जिन्हें ईडी को निकालने की अनुमति दी जाए। क्योंकि नीरव मोदी ने कथित घोटाले की रकम से बंगले में सजो सजावट की चीजे लगाई हैं। जिसे हम निकालकर नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं। इस पर मुख्य जस्टिस नरेश पाटील की बेंच ने कहा कि ईडी इस बारे में रायगढ के जिलाधिकारी के साथ समनव्य बना कर काम करे। इसके लिए कोर्ट के निर्देश की जरुरत नहीं है।
बेंच ने फिलहाल मामले की सुनवाई तीन सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है। बेंच के सामने सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र धवले की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। जिसमें अलीबाग के अवैध बंगलों को गिराने की मांग की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि बंगले के निर्माण में बड़े पैमाने पर कोस्टल रेग्युलेशन जोन से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भगोड़ा नीरव मोदी बोला- कुछ भी गलत नहीं किया, वापस नहीं आऊंगा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार ने हाईकोर्ट में कहा- गिराया जा चुका है नीरव मोदी का अवैध बंगला
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को सता रहा है मॉब लिंचिंग का डर
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरव मोदी घोटाले को PNB MD ने बताया बीते दिनों की बात, कहा- प्रॉफिट में लौटेगा बैंक