- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शैक्षणिक संस्थानों में निर्भया का...
शैक्षणिक संस्थानों में निर्भया का पहरा, मजनुओं की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क सतना। स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए महिला थाना व निर्भया दस्ता प्रभारी राजश्री रोहित ने मंगलवार को सघन पेट्रोलिंग कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया। इसके साथ ही शासकीय कन्या महाविद्यालय और रामाकृष्णा कॉलेज पहुंचकर काफी देर तक पहरेदार की तरह निगरानी की। इस दौरान अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखी तो छात्राओं को कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए आत्मरक्षा के गुर भी बताए। पुलिस टीम ने पैदल मार्च कर ऑटो रिक्शा और ठेले भी हटवाए तो मजनुओं और बदमाशों को हरकतों से बाज आने अथवा गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी है।
उधर आजाक थाना प्रभारी सरला मिश्रा ने डिग्री कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, वैष्णो देवी मंदिर, सरस्वती स्कूल, संतोषी माता मंदिर, सिंधी कैम्प और टिकुरिया टोला का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तो पार्क में मिले मजनुओं की क्लास लेते हुए उठक-बैठक लगवाई। सभी के नाम, पते भी दर्ज किए।
Created On :   29 Jan 2020 3:30 PM IST