नर्मदा जयंती पर ग्वारीघाट में होगा निर्झरणी उत्सव

कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश नर्मदा जयंती पर ग्वारीघाट में होगा निर्झरणी उत्सव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नर्मदा जयंती पर 8 फरवरी को ग्वारीघाट में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जायजा लिया। नर्मदा जयंती के अवसर पर संस्कृति संचालनालय द्वारा यहाँ "निर्झरणी उत्सवÓ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ संयोजित की जाएँगी। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम को गरिमामय और भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम भव्य, आध्यात्मिक और माँ नर्मदा के महात्म्य पर केन्द्रित होना चाहिए। कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलन के बाद नर्मदा महाआरती होगी। उन्होंने मंचीय व्यवस्था, साफ-सफाई व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने नर्मदा का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, एसडीएम दिव्या अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   3 Feb 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story