ध्यान देने योग्य नहीं है निरुपम के आरोप: सावंत

Nirupams allegations not noticeable: Sawant
ध्यान देने योग्य नहीं है निरुपम के आरोप: सावंत
ध्यान देने योग्य नहीं है निरुपम के आरोप: सावंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरूपम के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा के नए घर मातोश्री-2 की जमीन सौदे लेकर लगाए गए आरोप संज्ञान लेने योग्य नहीं है। सावंत ने पूछा कि आरोप लगाने वाले निरूपम की विश्वसनीयता कितनी है? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उनके आरोप का संज्ञान लेना चाहिए।

सावंत ने कहा कि जमीन खरीदी का सौदा रेडिरेकनर की दर के अनुसार करना होता है। यह बात निरूपम को पता नहीं है क्या? सावंत ने कहा कि निरूपम की कांग्रेस में ही पूछ नहीं है। इसलिए वह कांग्रेस को बताना चाहते हैं कि मैं हूं। शिवसेना सांसद ने कहा कि निरूपम का आरोप अशोभनीय और निंदनीय है। निरूपम ने जिसका नमक खाया और जिसने उन्हें अस्तित्व दिया। कम से कम उसके बारे में कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए। निरूपम को शिवसेना ने ही पहली बार राज्यसभा में भेजा था।

इससे पहले गुरुवार को निरूपम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नए घर मातोश्री-2 के निर्माण कार्य के लिए खरीदी गई जमीन के सौदे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उद्धव ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपी स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी के डायरेक्टर राजभूषण दीक्षित के साथ जमीन खरीदी का सौदा कम कीमत पर किया है। उनका आरोप था कि जमीन खरीदी में नकद राशि भुगतान हुआ है।

Created On :   10 July 2020 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story