वर्धा में रेल पुल के निर्माण में देरी से नितिन गडकरी नाराज, कहा- बनेगी जांच समिति

Nitin Gadkari angry over delay in construction of rail bridge in Wardha
वर्धा में रेल पुल के निर्माण में देरी से नितिन गडकरी नाराज, कहा- बनेगी जांच समिति
बख्शे नहीं जाएंगे दोषी वर्धा में रेल पुल के निर्माण में देरी से नितिन गडकरी नाराज, कहा- बनेगी जांच समिति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्धा में बजाज चौक पर प्रस्तावित रेल पुल निर्माण में छह साल की देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि देरी के कारणों की जांच के लिए जल्द ही समिति बनेगी। उन्होंने कहा कि रेल पुल बनने में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। गडकरी ने यह आश्वासन गुरूवार को लोकसभा में भाजपा सांसद रामदास तड़स द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। उन्होंने कहा कि बजाज चौक पर रेल पुल बनाने का वर्कआउट एक अक्टूबर 2016 को मिला है। लेकिन छह साल के बाद भी यह काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इससे लोगों को काफी तकलीफ हुई है।

सरकार ने आज ही मंजूर किए हैं 30 करोड़

मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने ठेकेदार को पैसा नहीं दिया था। आज सुबह ही सरकार ने 30 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि काम में हुई देरी के लिए एक जांच समिति गठित होगी। यदि इसमें रेलवे के अधिकारी दोषी होंगे तो रेल मंत्रालय के पास भी कार्रवाई के लिए जांच अधिकारी को भेजा जाएगा और दोषी अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। यदि राज्य सरकार के अधिकारी दोषी होंगे तो उनके ऊपर भी कड़ी कारवाई होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के प्रस्तावों में राज्य सरकारों के साथ सांसदों की सिफारिश को भी शामिल करने के लिए उन्होंने वित्त मंत्री से अनुरोध किया है।
 

Created On :   4 Aug 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story