नितिन गद्रे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बने, कैलाश पगारे सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक  

Nitin Gadre becomes Additional Chief Secretary of Home Department
नितिन गद्रे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बने, कैलाश पगारे सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक  
जिम्मेदारी नितिन गद्रे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बने, कैलाश पगारे सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (अपील एंव सुरक्षा) के पद पर भेजा गया है। श्री गदरे अभी तक वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव(अकाउंट एंड ट्रेजरी ) पद पर तैनात थे। फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक कैलाश पगारे को सर्व शिक्षा अभियान में परियोजना निदेशक बनाया गया है। जबकि आईएएस अधिकारी अभा शुक्ला को वित्त विभाग के प्रधान सचिव(अकाउंट एंड ट्रेजरी ) पद पर भेजा गया है। 

वहीं आईएएस अधिकारी सुमंत भनगे को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव (एसडीसी एंड एसईओ) पद से सामाजिक न्याय व विशेष सहकार्य विभाग के सचिव पद पर स्थनांतरित किया गया है। 

 

Created On :   11 March 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story