साल भर की पढ़ाई जीवन भर साथ रहेगी पीएम की वर्चुअल मीटिंग में शहर के होनहार विद्यार्थी नित्यम जैन ने दिया जवाब

Nityam Jain answered in PMs virtual meeting for a years studies will be with him for life
साल भर की पढ़ाई जीवन भर साथ रहेगी पीएम की वर्चुअल मीटिंग में शहर के होनहार विद्यार्थी नित्यम जैन ने दिया जवाब
साल भर की पढ़ाई जीवन भर साथ रहेगी पीएम की वर्चुअल मीटिंग में शहर के होनहार विद्यार्थी नित्यम जैन ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड महामारी के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षाएँ निरस्त करनी पड़ी। मैं आपके निर्णय का स्वागत करता हूँ। ये एक हैप्पी एंडिंग है इससे जो प्रेशर रिलीज हुआ है उसके बाद फ्रेश नोट से अगले डेस्टीनेशन की प्लानिंग कर सकूँगा। मैंने साल भर जो पढ़ाई की है वो जीवन भर मेरे साथ रहेगी। एक्जाम न हो पाने का अफसोस जरूर है। ये बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वर्चुअल मीटिंग में शहर के सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्र नित्यम जैन ने कही। नित्यम से पीएम ने तकरीबन 1 से 2 मिनट की चर्चा की, चर्चा के दौरान नित्यम ने पीएम से कहा कि एजुकेशन में नॉलेज ज्यादा महत्वपूर्ण होती है माक्र्स ज्यादा मैटर नहीं करते हैं। यहाँ बता दें कि  सीबीएसई ने होनहार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा के स्थगन पर  चर्चा हेतु गुरुवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया  था, जिसमें पीएम मोदी अचानक से शामिल हो गए थे। इस आयोजन में देश भर से तकरीबन 50 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें शहर के ज्ञानगंगा इंटरनेशनल स्कूल केपीसीएम ग्रुप के विद्यार्थी नित्यम जैन को भी शामिल होने का अवसर मिला था।

Created On :   4 Jun 2021 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story