2 हजार के नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी को जमानत नहीं, एक साल से जेल में है बंद

No bail to the accused caught with a fake note of 2 thousand, is in jail for a year
2 हजार के नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी को जमानत नहीं, एक साल से जेल में है बंद
सत्र न्यायालय 2 हजार के नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी को जमानत नहीं, एक साल से जेल में है बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्र न्यायालय ने दो हजार रुपए के नकली नोट के साथ पकड़े जाने के आरोप में करीब एक साल से जेल में बंद एक आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। दरअसल पिछले साल एक दुकानदार के पास एक व्यक्ति दो हजार रुपए की नोट लेकर आया था। उसने दुकानदार से सामान लिया और सामान के पैसों के भुगतान के लिए दो हजार रुपए का नोट दिया। कुछ दिनों बाद एक दूसरा व्यक्ति सामान लेने के लिए आया और उसने भी दो हजार रुपए का नोट दिया। दुकानदार ने जब इस नोट को देखा तो उसका नंबर पहले वाले नोट से मिल रहा था। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसमे से आरोपी कमलेश बिश्नोई ने जमानत की मांग को लेकर आवेदन दायर किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। 
 

Created On :   24 July 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story