- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मिर्ची की संपत्तियों के नहीं मिले...
मिर्ची की संपत्तियों के नहीं मिले खरीदार - नीलाम कर रहा है वित्त मंत्रालय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की मुंबई में स्थित दो संपत्तियां बेंचने की कोशिश असफल रही। मंगलवार को इन संपत्तियों की नीलामी थी लेकिन किसी ने इसके लिए बोली नहीं लगाई। वित्त मंत्रालय ने सांताक्रूज पश्चिम इलाके में स्थित दो फ्लैटों के लिए रिजर्व प्राइज (न्यूनतम कीमत) 3 करोड़ 45 लाख रुपए रखी गई थी लेकिन इन्हें खरीदने के लिए कोई आगे नहीं आया।
वित्त मंत्रालय ने स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैन्युपलेटर्स एक्ट (सफेमा) के तहत जब्त की गईं कुछ छह संपत्तियों की मंगलवार को नीलामी की जानी थी इनमें से दो संपत्तियां मिर्ची की थीं। सांताक्रूज पश्चिम इलाके के जुहू तारा रोड पर स्थित मिल्टन अपार्टमेंट कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट नंबर 501 और 502 को नीलाम किया जाना था। मिर्ची की दोनों संपत्तियां कुल 1245 क्वेयर फीट की हैं।
कोई खरीदार आगे नहीं आया तो अधिकारियों को लगने लगा है कि संपत्तियों की 3.45 करोड़ रुपए की रिजर्व कीमत शायद ज्यादा थी इसीलिए बोली लगाने वालों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और नीलामी सफल नहीं हो सकी। अब रिजर्व प्राइज कम कर दोबारा निविदा मंगाई जाएगी। संबंधित अथारिटी के नरिमन पाइंट स्थित ऑफिस में नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई।
ई ऑक्शन, टेंडर और बोली लगाकर खरीदारी की सुविधा दी गई थी लेकिन किसी ने इसमे दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि नशे के कारोबार में लिप्त रहे मिर्ची की अगस्त 2013 में लंदन में दिल का दौरा पड़ने के चलते 63 साल की उम्र में मौत हो गई थी। प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे मिर्ची ने नशे के कारोबार से मिले धन से अवैध संपत्तियां हासिल की और उन संपत्तियों को बेंचकर पैसे हवाला के जरिए विदेश भेजे।
मिर्ची की संपत्तियों की जांच कर रही ईडी ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और कारोबारी राज कुंद्रा से भी पूछताछ हो चुकी है।
Created On :   19 Nov 2019 6:36 PM IST