देविका मामले में संदेहियों से नहीं मिला सुराग

No clue found from suspects in Devika case
देविका मामले में संदेहियों से नहीं मिला सुराग
देविका मामले में संदेहियों से नहीं मिला सुराग


डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाने के भैरो नगर में डेढ़ साल की जिस बच्ची की हत्या कर उसकी लाश को कुएँ में फेंक दिया गया था उस मामले में संदेहियों ने भी कोई सुराग नहीं दिया है। संदेहियों से की गई पूछताछ के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि सुराग मिल जायेगा, लेकिन न तो सुराग मिला है और न ही इस मामले में कोई साइंटिफिक सुराग मिले हैं। पुलिस को तीन संदेहियों के नाम मिले थे और उनसे पहले भी पूछताछ की गई थी। नये सिरे से की गई पूछताछ के बाद भी जब उनसे कोई सुराग नहीं मिला तो अब फिर से पुलिस की नजर इन संदिग्धों से जुड़े लोगों पर है। पुलिस के हाथ जितने भी साक्ष्य आये हैं उनका मिलान किसी भी घर में मिले सामान से नहीं हो पा रहा है। साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट करने का काम भी किया जा रहा है, ताकि नजदीकी लोगों से पूछताछ में उसका इस्तेमाल किया जा सके। 
आरोपी चालाक है - जिसने भी देविका की हत्या की है उसने बाकायदा प्लानिंग से साजिश को अंजाम दिया है। उसने कोई भी ऐसे सबूत नहीं छोड़े हैं जिससे हत्या के जुर्म में उसे पकड़ा जा सके। गत मंगलवार को जब देविका की लाश कुएँ में मिली उसके बाद से तो बस्ती में और भी सन्नाटा पसरा है। कोई भी व्यक्ति यह बताने के लिए तैयार नहीं है कि आखिर कौन व्यक्ति है जिसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।   

Created On :   1 March 2020 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story