- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रहस्यमय ढँग से गायब हुई बच्ची का...
रहस्यमय ढँग से गायब हुई बच्ची का नहीं लगा सुराग - मामले को लेकर थाना घेरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवाराघाट थाने के भैरो नगर क्रेशर बस्ती में 22 माह की बच्ची देविका के रहस्यमय ढँग से अपहरण किये जाने के मामले में अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाने के कारण लोगों ने गुरुवार को तिलवारा थाने का घेराव किया। उन्होंने माँग की है कि देविका का अपहरण करने वालों को जल्द ही खोजा जाये और बच्ची का पता लगाया जाये। इधर दूसरी तरफ बच्ची के बारे में सुराग देने वाले को दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। एसपी अमित सिंह ने इस मामले में इनाम घोषित करने के बाद इस मामले को लेकर एक बार फिर से जाँच करने को कहा है।
एक हफ्ते का वक्त बीत जाने के बाद भी देविका का पता नहीं चल पाने के कारण बाल्मीक समाज द्वारा तिलवाराघाट थाने पहुँचकर प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए कहा है कि शहर में दो मंत्री होने के बाद भी इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई खोजबीन नहीं की है। रूपकिशोर चौहान ने जानकारी दी है कि मंत्री लखन घनघोरिया द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पुलिस टीमें बनाकर आरोपी को खोज रही है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बच्ची को नहीं खोजा गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
जाँच का केन्द्र बना घटनास्थल
इधर पुलिस ने अब घटनास्थल को अपना केन्द्र बना लिया है। पुलिस के हाथ बच्ची के ग्लव्स लगे थे, लेकिन उसको किसने छत पर रख उसका खुलासा नहीं हो पाया है। यह ग्लव्स घर के ही एक सदस्य द्वारा छू लेने के कारण भी डॉग ग्लव्स रखने वाले तक नहीं पहुँच पाया है। डॉग केवल घटनास्थल के आसपास ही चक्कर लगा रहा है। इससे यह भी लग रहा है कि जानकार कोई बाल्मीक परिवार से जुड़ा हुआ है।
Created On :   24 Jan 2020 2:10 PM IST