पांच दिन से लापता एमबीबीएस छात्रा का सुराग नहीं

no clue of missing mbbs student
पांच दिन से लापता एमबीबीएस छात्रा का सुराग नहीं
पांच दिन से लापता एमबीबीएस छात्रा का सुराग नहीं
डिजिटल डेस्क, जबलपुर.
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा के लापता होने हड़कंप मच गया है। छात्रा पिछले पांच दिनों से लापता है,जिसकी तलाश में पुलिस भोपाल इंदौर, देवास और उज्जैन तक जा चुकी है। मामले में पुलिस ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी पंखुड़ी शाक्य मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा है। वो 29 जून को हॉस्टल से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन वो कॉलेज नहीं पहुंची। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
 
 
होशंगाबाद में मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस ने जांच करने के बाद बताया कि पंखुड़ी 29 जून को हॉस्टल से तीन पत्ती आई थी। जहां से वो देवास की बस में बैठकर रवाना हो गई। पंखुड़ी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन होशंगाबाद में मिली। इसके बाद उसका कोई पता नहीं है। पुलिस छात्रा की तलाश करते हुए भोपाल, इंदौर, देवास, और उज्जैन तक पहुंच गई, लेकिन पांखुड़ी की कोई जानकारी है। 
 
इंदौर के युवक पर शक
पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि इंदौर निवासी एक युवक पंखुड़ी से अक्सर मिलने जबलपुर आया करता था। जब युवक की तलाश की गई तो वह भी अपने घर में नहीं मिला। युवक के परिजनों ने बताया कि वो 29 जून को कार लेकर घर से निकला है। उसके बाद वापस नहीं आया। जांच में ये भी पता चला है कि छात्रा और युवक ने अपने मोबाइल की सिम तोड़कर फेंक दी है। 

Created On :   4 July 2017 11:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story