हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या करने वालों का सुराग नहीं - रेत माफिया का पता लगाने आधा सैकड़ा से पूछताछ 

No clue of those who shot Hiva driver - interrogation of half a hundred to find sand mafia
हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या करने वालों का सुराग नहीं - रेत माफिया का पता लगाने आधा सैकड़ा से पूछताछ 
हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या करने वालों का सुराग नहीं - रेत माफिया का पता लगाने आधा सैकड़ा से पूछताछ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पावला गाँव के पास विगत रात्रि रेत भरकर जबलपुर आ रहे हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या करने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने हत्या से जुड़े रेत माफिया के करीब आधा सैकड़ा लोगों से पूछताछ की है लेकिन अभी तक हत्या करने वाला कौन था और किस कारण चालक की हत्या की गयी है इसका खुलासा नहीं हो सका है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात हाइवा चालक धनीराम प्रजापति पावला घाट से हाइवा में रेत भरकर जबलपुर की ओर आ रहा था। गाँव के पास ही योजनाबद्ध तरीके से सड़क पर लकड़ी का ठूंठा रखकर सड़क बंद कर दी गयी थी। जैसे ही हाइवा चालक धनीराम लकड़ी का ठूंठा हटाने के लिए वाहन से उतरा झाडिय़ों में छिपे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग करते हुए उसके पेट व पैर में गोली मार दी थी जिसकी मौत हो गयी थी। इस अंधी हत्या के मामले की जाँच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि पावला में दो जाति विशेष के लोगों का वर्चस्व है और उनके द्वारा ही रेत का अवैध कारोबार संचालित किया जाता है। ऐसे में हमलावरों के आसपास के होने की संभावना जताई जा रही है वहीं चर्चा यह भी है कि इस तरह की घटना पूर्व में भी हुई थी और उस घटना का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। उक्त आरोपी के ऊपर भी शक की सुई जा रही है।

Created On :   7 Dec 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story