- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन के...
स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन के खिलाफ सिर्फ 25 दिन में पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव

अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि को लेकर असमंजस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के वकीलों की नियामक संस्था स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी के खिलाफ केवल 25 दिन में ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। स्टेट बार कौंसिल के 25 में से 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए 19 दिसंबर को सामान्य सभा की बैठक बुलाने की माँग की है, वहीं चेयरमैन डॉ. चौधरी ने 17 जनवरी को बैठक बुलाने की बात कही है, इससे अविश्वास प्रस्ताव पर सामान्य सभा की बैठक की तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है। भोपाल के डॉ. विजय चौधरी को 21 नवंबर 2020 को स्टेट बार कौंसिल का चेयरमैन चुना गया था। 19 दिसंबर को पदाधिकारियों के चुनाव होने थे, लेकिन इसके तीन दिन पहले ही 16 दिसंबर बुधवार को स्टेट बार कौंसिल के सदस्य शिवेन्द्र उपाध्याय, आरके सिंह सैनी, मनीष तिवारी, मनीष दत्त, राधेलाल गुप्ता, जगन्नाथ त्रिपाठी, शैलेन्द्र वर्मा, दिनेश नारायण पाठक, राजेश पांडे, जयप्रकाश मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, राजेश शुक्ला, विवेक सिंह और सुनील गुप्ता ने डॉ. चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को ही सामान्य सभा की बैठक बुलाने की माँग की गई, वहीं चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी ने एक पत्र भेजकर कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 जनवरी को सामान्य सभा की बैठक बुलाए जाने का प्रस्ताव दिया है।
Created On :   17 Dec 2020 3:00 PM IST