डुमना में अगली सुनवाई तक कोई निर्माण नहीं 

No construction till next hearing in Dumna
डुमना में अगली सुनवाई तक कोई निर्माण नहीं 
डुमना में अगली सुनवाई तक कोई निर्माण नहीं 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में बुधवार को महाधिवक्ता ने मौखिक आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई तक डुमना में कोई निर्माण नहीं किया जाएगा। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने मामले की अगली सुनवाई 21 जून को नियत की है। नेपियर टाउन निवासी जगत जीत सिंह फ्लोरा, सेवानिवृत्त कर्नल एके रामनाथन और नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से अलग-अलग याचिका दायर कर कहा गया है कि डुमना नेचर पार्क में टाइगर सफारी का निर्माण किया जा रहा है। डुमना नेचर पार्क संरक्षित वन है। यहाँ पर टाइगर सफारी बनने से पर्यावरण प्रदूषण होगा और जैव विविधता को नुकसान पहुँचेगा। अधिवक्ता मनोज शर्मा, अंशुमान सिंह और दिनेश उपाध्याय की ओर से तर्क दिया गया कि जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा डुमना में टाइगर सफारी के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इससे डुमना का पर्यावरण खराब होगा। महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने सुनवाई के दौरान मौखिक आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई तक डुमना में कोई निर्माण नहीं किया जाएगा।
 

Created On :   17 Jun 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story