डायवर्सन नहीं फिर भी भू अर्जन में आवास के नाम पर दिया गया 36 लाख का मुआवजा 

No diversion yet compensation of 36 lakhs given in the name of housing in land acquisition
डायवर्सन नहीं फिर भी भू अर्जन में आवास के नाम पर दिया गया 36 लाख का मुआवजा 
सतना डायवर्सन नहीं फिर भी भू अर्जन में आवास के नाम पर दिया गया 36 लाख का मुआवजा 

डिजिटल डेस्क, सतना। अंधा बांटे रेवड़ी चीन्ह-चीन्ह के देय...भूअर्जन के एवज में मुआवजा वितरण के सवाल पर यह कहावत पूरी तरह से फिट बैठती है। आरोप है कि धर्मनगरी चित्रकूट में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की रजौला-मोहकमगढ़ बाई पास के निर्माण में मुआवजे का जमकर बंदरबाट हुआ। मिसाल के तौर पर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों को बायपास के निर्माण में ऐसी भूमियों के आवासीय मुआवजे दिए गए जिनका डायवर्सन रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। ये वही असिंचित भूमियां हैं जो सीलिंग में फंसने के बाद रहस्यमयी अंदाज में निजी स्वत्व में आईं और फिर टुकड़ों में बंट कर बिक गई थीं। 

ऐसे हुआ खेल, लगी इनकी लॉटरी-

जानकारों के मुताबिक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की रजौला-मोहकमगढ़ बाई पास के निर्माण के लिए वर्ष 2019 की 20 दिसंबर को नामांतरण - भू अर्जन  (प्रकरण क्रमांक-8 अ 74/ 2019- 20) के तहत पारित अवार्ड में तत्कालीन एसडीएम ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा निवासी विक्रम सिंह की 245 आरए (अर्जी नंबर- 170/1), उनकी पत्नी नीतू सिंह की 350 आरए (अर्जी नंबर- 170/2) और भाई विवेक सिंह के नाम दर्ज 550 आरए भूमि (अर्जी नंबर- 170/3) अर्जित की थी। आरोप है कि अर्जित इन भूमियों के असिंचित कृषि होने के बाद भी एक ही परिवार के तीनों सदस्यों को आवासीय भूमि मद में क्रमश: 12-12 लाख रुपए यानि कुल 36 लाख की अनाधिकृत मुआवजा राशि दी गई। स्पष्ट है कि भूमियां डायवर्टेड नहीं थीं।  

फैक्ट फाइल-

1-विक्रम सिंह निवासी अतर्रा (बांदा-यूपी) 
अर्जित भूमि:245 आरए 
मुआवजा राशि:36 लाख 83 हजार 
(इसी राशि में शामिल हैं आवासीय मद के 12 लाख)
2-नीतू सिंह नवासी अतर्रा (बांदा-यूपी)
अर्जित भूमि:350 आरए
मुआवजा राशि:42 लाख 40 हजार 
(इसी राशि में शामिल हैं आवासीय मद के 12 लाख)
3-विवेक सिंह निवासी अतर्रा (बांदा-यूपी)
अर्जित भूमि:550 आरए    
मुआवजा राशि:53 लाख  
(इसी राशि में शामिल हैं आवासीय मद के 12 लाख)
 

Created On :   12 May 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story