- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- No evidence can be avoided from camera sight - IG takes probationary sub inspectors meeting
दैनिक भास्कर हिंदी: कैमरे की नजर से नहीं बच सकता कोई भी साक्ष्य - आईजी ने ली परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों की बैठक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जोन की जिला इकाइयों में पदस्थ 91 बैच के समस्त परिवीक्षाधीन सूबेदारों व उप निरीक्षकों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी विवेक शर्मा ने ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इस दौरान आपको प्रतिदिन विवेचना से सम्बंधित नये-नये तरीके सीखने को मिलते हैं। बैठक में उन्होंने सभी को मैदानी कार्य के संबंध में तार्किक समझाइश व सुझाव दिए। बैठक में एसपी अमित सिंह भी उपस्थित थे।
आपको कानून का अच्छा ज्ञान होना जरूरी
उन्होंने कहा कि जब आपको कानून का अच्छा ज्ञान होगा तभी आप निर्भीक होकर कोई भी कार्यवाही कर सकेंगे। आपने साइबर अपराधों की विवेचना के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शीघ्र घटनास्थल पर पहुँचकर, सबसे पहले घटनास्थल को सुरक्षित करें फिर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये साक्ष्य संकलित करें। घटनास्थल की स्कैचिंग एवं फोटोग्राफी अवश्य करायें, क्योंकि एक सामान्य नजर से देखने पर कोई ऐसा भौतिक साक्ष्य छूट सकता है जो महत्वपूर्ण हो, लेकिन कैमरे की नजर से नहीं बच सकता, घटनास्थल क्या कह रहा है, भौतिक साक्ष्य क्या कह रहे हैं इसका बारीकी से अध्ययन करते हुये एक-दूसरे को जोड़ते हुये अपराधी तक पहुँचने का प्रयास करें, आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। बैठक में एएसपी डॉ. संजीव उइके भी मौजूद थे। बैठक के अंत में परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अब तक किये गये कार्यांे का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के