- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चलती ट्रेन में अब कैश नहीं डिजिटल...
चलती ट्रेन में अब कैश नहीं डिजिटल पेमेंट करिए.....डिजिटल इंडिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डिजिटल इंडिया का सपना अब भारतीय रेलवे में साकार होने लगा है। िसस्टम को अपडेट करते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में चलने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को पीओएस यानी प्वॉइंट ऑफ सेल मशीनें देने का फरमान जारी कर दिया है, जिसका आदेश पमरे मुख्यालय में पहुँच गया है। रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग शैली श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है िक अब चलती ट्रेन में यात्रियों को बिना टिकट होने पर जुर्माना या ट्रेन की दूरी ज्यादा होने पर डिफरेंस के लिए रुपए नहीं देने होंगे, बल्कि वे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पीओएस मशीन पर स्वॉइप कर डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। पीओएस मशीनें जोनल रेलवे के साथ जुड़ी रहेंगी। बोर्ड ने पीओएस जारी करने से पहले पमरे सहित सभी जोन को हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस की व्यवस्थाएँ करने के निर्देश िदए हैं। नई व्यवस्था में सभी टिकट चैकिंग स्टाफ को टीटीई लॉबी एप्लीकेशन में खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद टीटीई लॉबी एप्लीकेशन से स्टाफ की अटेंडेंस, डयूटी का शैड्यूल आदि भी मॉनीटर होगा। माना जा रहा है िक रेलवे की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए रेलवे बोर्ड अब नकद राशि के चलन को खत्म करने जा रहा है, ताकि हर तरह का भुगतान डिजिटल हो, ताकि भ्रष्टाचार या फिर आरोप-प्रत्यारोप की संभावना ही खत्म हो जाए।
Created On :   27 Feb 2020 2:12 PM IST