- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनुमति लेकर मस्जिदों में लगाए गए...
अनुमति लेकर मस्जिदों में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाने की जरूरत नहीं- गृहमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे की चेतावनी के बीच प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने कहा है कि मस्जिदों पर अनुमति लेकर लगाए गए लाउडस्पीकर को निकालने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों को केवल लाउडस्पीकर बजाने के लिए ध्वनि के स्तर की मर्यादा संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। आदलत के आदेश के अनुसार रात को 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर को नहीं बजाया जा सकता है। वलसे-पाटील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं पर भी मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश नहीं दिया है। इसलिए जिन मस्जिदों ने अनुमति लेकर लाउडस्पीकर को लगाया है। उसको हटाने की जरूरत नहीं है। केवल मस्जिदों को लाउडस्पीकर बजाने के लिए ध्वनि के स्तर के शर्तों का पालन करना होगा। वलसे-पाटील ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने के लिए नियमों और शर्तों का पालन करने को लेकर मुंबई पुलिस ने मुस्लिम संगठनों के साथ चर्चा की है। जिसमें मुंबई संगठनों ने नियमों का पालन करने के लिए सकारात्मक नजर आए हैं। इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की ओर से मुंब्रा में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को धमकी दिए जाने के सवाल पर वलसे-पाटील ने कहा कि पुलिस की हर घटना क्रम पर नजर है। कोई कानून हाथ में नहीं ले सकता है। इसके पहले मनसे अध्यक्ष राज ने ठाणे की सभा में राज्य सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेट दिया था।
Created On :   16 April 2022 8:23 PM IST