रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोई यात्री न जाए भूखा

No passenger should go hungry after reaching railway station
रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोई यात्री न जाए भूखा
रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोई यात्री न जाए भूखा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में रेल यात्रियों को खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों द्वारा यह भी निगरानी की जा रही है कि स्टेशन पर लगने वाले खाद्य सामग्री के स्टॉलों में यात्रियों को महँगी दरों पर सामग्री तो नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 91 यात्री गाडिय़ाँ पास होती हैं, इसके अतिरिक्त 18 अप्रैल को 11 समर स्पेशल यात्री गाडिय़ाँ भी जबलपुर स्टेशन से होकर गुजरी हैं। सोमवार 19 अप्रैल को भी 12 समर स्पेशल गाडिय़ाँ व अन्य मिलाकर 103 यात्री गाडिय़ाँ पास होंगी। इन गाडिय़ों में सफर कर रहे यात्रियों को खाद्य सामग्री की कमी न हो, इसके लिए सभी स्टॉल वालों को भरपूर सामग्री रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मुंबई जाने वाले यात्रियों को राहत, दो स्पेशल ट्रेनें जबलपुर से होकर चलेंगी
 मुंबई जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो जबलपुर से होकर गुजरेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर समर स्पेशल 19 अप्रैल को मुंबई से चलेगी जो इटारसी होकर दोपहर 1.45  बजे जबलपुर आएगी, बाद में सतना होते हुए तीसरे दिन दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार दादर-मंडुआडीह समर स्पेशल भी 19 अप्रैल को दादर से चलेगी जो जबलपुर सुबह 7.55 बजे पहुँचेगी। यहाँ से गाड़ी सतना होते हुए वाराणसी की ओर रवाना होगी। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से कई समर स्पेशल गाडिय़ाँ चलेंगी इनमें मुंबई-मंडुआडीह, पुणे-मंडुआडीह आदि शामिल हैं।
वेटिंग खत्म करने के लिए लगाए जा रहे एक्स्ट्रा कोच 
 गर्मी के मौसम में पश्चिम मध्य रेलवे से लगभग 231 ट्रेनें होकर गुजर रही हैं जबकि 38 ट्रेनों को जून से विभिन्न स्टेशनों से चलाया जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि पुणे-गोरखपुर, सोलापुर प्रयागराज, एलटीटी गोरखपुर,  पुणे भागलपुर, एलटीटी दानापुर, दादर मंडुआडीह, लखनऊ पनवेल, गोरखपुर पनवेल, बडोदरा दानापुर, एलटीटीई छपरा जैसी गाडिय़ाँ पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजर रही हैं। वहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए 18 फेस्टिवल ट्रेनों की अवधि का विस्तार किया गया है।
 

Created On :   19 April 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story