न डांट, न चालान...ओनली हेलमेट- फ्रेंडली पुलिसिंग

no Scolding, no fine, no challan, only helmet, friendly policing
न डांट, न चालान...ओनली हेलमेट- फ्रेंडली पुलिसिंग
न डांट, न चालान...ओनली हेलमेट- फ्रेंडली पुलिसिंग

डिजिटल डेस्क सतना। आमतौर पर जब कभी पुलिस शब्द का जिक्र होता था तब जेहन में जो तस्वीर उभरकर सामने आती है वह बड़ी कड़क और डरावनी होती है। मगर अब पुलिसिंग का तौर-तरीका बदल रहा है। पुलिस अधिकारी फ्रेंडली हो रहे हैं। पुलिस जनता से सीधे जुड़ने के नित नए प्रयोग कर रही है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। इन दिनों पुलिस जिस तरह से  फ्रेंडली पुलिसिंग मूड में दिख रही है शायद ही पहले कभी दिखी हो। रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान तो चलाया मगर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को न तो डांट, फटकार लगाई और न ही किसी का चालान किया। अलबत्ता, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर जान से खिलवाड़ न करने का संदेश जरूर दिया। 

निकली पुलिस अधिकारियों की बाइक रैली 
सबसे पहले पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा यातायात थाने में लगा। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी वक्त पर पहुंच गए। साढ़े 10 बजे के करीब सभी अधिकारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली। एसपी ने स्वयं एक बुलेट बाइक में मोर्चा संभाला। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सिर पर हेलमेट पहन रखा था। एसपी के साथ एडिशनल एसपी आरएस यादव, सीएसपी वीडी पाण्डेय, आरआई राहुल देवलिया और यातायात प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने भी हेलमेट पहनकर बाइक रैली में हिस्सा लिया। यातायात थाना से शुरू हुई रैली कोठी तिराहा, सिविल लाइन्स, ओवरब्रिज, सर्किट हाउस, स्टेशन रोड होते हुए सिटी कोतवाली पहुंची। 

एसपी ने खुद की काउंसलिंग 
पुलिस ने कोतवाली तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। अभियान में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। बगैर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को पुलिस ने रोका। कई पुलिस को देखकर डर गए और अपनी गाड़ियों को वापस मोड़कर भागने के जुगाड़ ढूंढने लगे। मगर चेकिंग अभियान में लगे पुलिसकर्मियों ने बड़े प्यार से वाहन चालकों को रोका और पुलिस कप्तान के पास ले गए। एसपी ने उनकी काउंसलिंग की। श्री हिंगणकर ने सबको बगैर हेलमेट के वाहन चलाने के दुष्परिणाम समझाए। इतना ही नहीं चेकिंग अभियान के दौरान बगैर हेलमेट वाहन चालकों को एसपी ने स्वयं उनको हेलमेट पहनाए। 

पहले गुलाब अब हेलमेट 
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत बुधवार को हुई थी। पहले दिन यातायात प्रभारी अशोक सिंह के नेतृत्व में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर समझाइश दी गई थी। हेलमेट के साथ-साथ लोगों को टै्रफिक रूल्स के पम्पलेट भी वितरित किए गए। आज हेलमेट बांटकर पुलिस ने यह संदेश दिया कि आपकी जान बेशकीमती है इसे व्यर्थ ही न गवांइए। हजारों सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवारों की महज इसलिए मौतें हो जाती हैं क्योंकि वाहन चालक सिर पर हेलमेट नहीं लगाए रहते हैं। यातायात नियमों का पालन करना सबकी महती जिम्मेदारी है। बहरहाल, पुलिस के इस  फ्रेंडली पुलिसिंग की हर जगह प्रशंसा हो रही है।

Created On :   30 April 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story