डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय स्मारक निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे - मंत्री मुंडे

No shortage of funds for construction of Dr. Ambedkar International Memorial
डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय स्मारक निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे - मंत्री मुंडे
मुआयना डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय स्मारक निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे - मंत्री मुंडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के दादर स्थित इंदू मिल में बनने वाले संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के लिए गठित राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति के अध्यक्ष सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, सदस्य स्कूली शिक्षा मंत्री प्राध्यापक वर्षा गायकवाड ने गुरुवार को यहां दिल्ली से सटे गाजियाबाद में निर्माणाधीन बाबासाहेब की भव्य प्रतिमा और इससे जुड़े कार्य का मुआयना किया। सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे ने कहा कि स्मारक में बाबासाहेब की 350 फीट ऊंची कांस्य की विशालकाय मूर्ति स्थापित की जा रही है। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आज इसका मुआयना किया और और कुछ आवश्यक सूचनाएं दी गई। डॉ आंबेडकर के भव्य स्मारक का काम तेज गति से हो रहा है और इसके लिए सरकार धन की कोई कमी नहीं होने देगी। मंत्री मुंडे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के इस स्मारक पर सामाजिक न्याय विभाग 1100 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लगने वाली निधि उपलब्ध कराई जा रही है और आवश्यकता के अनुरूप इसमें वृद्धि की जाएगी, लेकिन स्मारक का काम तय समय में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्मारक का लगभग 22 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसको और गति देने के लिए कहा गया है। स्मारक का काम 14 अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। पद्मभूषण मूर्तिकार राम सुतार बाबासाहेब की प्रतिमा तैयार कर रहे है। इस दौरान कृषि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम के अलावा सामाजिक न्याय विभाग के सचिव सुमंत भांगे सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

Created On :   19 May 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story