नहीं तपा नौतपा - यास तूफान का असर, नमी भरी हवाओं से बदला मौसम, बारिश के आसार

No tapa nautpa - Yas storm effect, weather changed with damp winds, rain expected
नहीं तपा नौतपा - यास तूफान का असर, नमी भरी हवाओं से बदला मौसम, बारिश के आसार
नहीं तपा नौतपा - यास तूफान का असर, नमी भरी हवाओं से बदला मौसम, बारिश के आसार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आने लगा है। नमी भरी हवाएँ सक्रिय होने से उतनी अधिक तपन नहीं जितनी अमूमन मई के इन दिनों में होती है। 25 मई से 2 जून तक नौतपा है।  मंगलवार को नौतपा की शुरुआत हुई, लेकिन पहले दिन तापमान में किसी तरह की बढ़ोत्तरी देखने नहीं मिली। कहा जाए तो पहले दिन नौ-तपा फ्लाप रहा। मौसम विभाग जो पूर्वानुमान व्यक्त कर रहा है उसको देखते हुये आगे भी इस बार नौतपा में तापमान में इजाफे की गुंजाइश कम नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में गरज और चमक के साथ संभाग के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज िकया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। अभी शहर के आसपास 5 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। बीते साल 25 मई के दिन अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था जो अभी के तापमान से अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया था ये भी अधिक रहा। अभी दोनों ही तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहे हैं जिससे गर्मी से राहत है। 
 

Created On :   26 May 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story