महा विकास आघाडी सरकार को खतरा नहीं, महामंडलों के बंटवारे पर बनी सहमति

No threat to the Maha Vikas Aghadi government, agreement on division of the Mahamandals
महा विकास आघाडी सरकार को खतरा नहीं, महामंडलों के बंटवारे पर बनी सहमति
महा विकास आघाडी सरकार को खतरा नहीं, महामंडलों के बंटवारे पर बनी सहमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार में सत्तारूढ़ तीनों दलों के विधायकों की संख्या के अनुपात में महामंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य पदों का बंटवारा होगा। मंगलवार को महाविकास आघाड़ी की समन्वय समिति की बैठक हुई।  बैठक के बाद शिवसेना नेता व प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधायकों के संख्याबल के अनुसार महामंडलों में हिस्सेदारी दी जाएगी। शिंदे ने कहा कि राज्य के अधिकांश महामंडलों को लेकर तीनों दलों में सहमति बन गई है। कुछ महामंडलों के बारे में चर्चा शुरू है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महामंडलों के बंटवारे के बारे में अंतिम स्वरूप देंगे। 

राकांपा को मिलेगा शिर्डी संस्थान 

सूत्रों के अनुसार अहमदनगर के शिर्डी श्री साईंबाबा संस्थान को लेकर कांग्रेस और राकांपा के बीच खींचतान चल रही है। शिर्डी संस्थान पर राकांपा अपना कब्जा चाहती है लेकिन कांग्रेस छोड़ने को तैयार नजर नहीं आ रही है। इस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि शिर्डी संस्थान को लेकर कोई विवाद नहीं है। यदि संभव होगा तो इस बारे में जल्द सहमति बन जाएगी। पटोले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के बीच महामंडलों का एक समान बांटा जाएगा। शिंदे ने बताया कि शिर्डी साईं संस्थान का अध्यक्ष पद राकांपा को दिया जाएगा और पंढरपुर के देवस्थान ट्रस्ट का अध्यक्ष पद कांग्रेस को मिलेगा। 

Created On :   22 Jun 2021 4:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story