30 जून तक हर हाल में लेनी थी एनओसी - फायर एनओसी के लिए 3 दिन बचे कई अस्पतालों ने नहीं दिखाई रुचि

NOC was to be taken by June 30 in any case - 3 days left for fire NOC, many hospitals did not show interest
30 जून तक हर हाल में लेनी थी एनओसी - फायर एनओसी के लिए 3 दिन बचे कई अस्पतालों ने नहीं दिखाई रुचि
30 जून तक हर हाल में लेनी थी एनओसी - फायर एनओसी के लिए 3 दिन बचे कई अस्पतालों ने नहीं दिखाई रुचि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम को नोटिस भेजकर हर हाल में 30 जून तक फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए थे, जिसके जवाब में अभी तक करीब एक दर्जन अस्पतालों ने ही आवेदन किया है। बाकी अस्पतालों और नर्सिंग होम ने कोई रुचि नहीं ली है। नगर निगम जब तक सख्ती नहीं करेगा तब तक इस मामले में तेजी नहीं आने वाली। पिछले दो माह में देश और प्रदेश के अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग लगने की कई घटनाएँ हुई थीं, जिनमें कई मरीजों ने दम भी तोड़ दिया था। इसे देखते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड ने सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम को नोटिस जारी कर  30 जून के पहले फायर एनओसी लेने कहा था। यह मियाद अब बीतने ही वाली है लेकिन अभी तक केवल 12 से 15 अस्पतालों ने ही रुचि दिखाई है और एनओसी के लिए फायर ब्रिगेड में एप्लिकेशन जमा की है। अनुमान के अनुसार शहर में 100 से अधिक बड़े अस्पताल हैं जिनमें से करीब 50 बहुमंजिला इमारतें, इसी प्रकार नर्सिंग होम की संख्या भी 100 के पार है। इन सभी को आग से बचाव के लिए फायर उपकरण लगाने और अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के अन्य उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।  
इनका कहना है  
जो भी अस्पताल फायर एनओसी नहीं लेगा नियमानुसार उसका लाइसेंस निरस्त हो सकता है, बेहतर होगा कि सभी अस्पताल और नर्सिंग होम एनओसी के लिए आवेदन करें और अस्पतालों में आग से बचाव के उपाय भी करें। इस मामले में शीघ्र ही निगमायुक्त उचित कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे। 
कुशाग्र ठाकुर, फायर अधीक्षक नगर निगम 

Created On :   27 Jun 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story