39 लाख रुपए का भुगतान न होने से दो विभागों में टकराव -पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मामला

39 लाख रुपए का भुगतान न होने से दो विभागों में टकराव -पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मामला
39 लाख रुपए का भुगतान न होने से दो विभागों में टकराव -पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मामला

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट की राशि करीब 39 लाख रुपए का पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में अब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पॉवर जनरेटिंग कंपनी, दोनों विभाग आमने-सामने आ गए हैं। मामला इतना गरमा गया हैं कि एक ओर पूर्व क्षेत्र कंपनी के कर्मचारी यह कह रहे हैं कि राशि जमा नहीं करने पर अधिकारियों-कर्मचारियों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर यह पूरा प्रकरण कर्मचारी संघ ने ऊर्जा मंत्री के साथ ही एसीएस के समक्ष भेज दिया है।
5 हजार से अधिक बाकी होने पर काटते हैं कनेक्शन 
पूर्व क्षेत्र कंपनी के कर्मचारियों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि उन्हें भी छूट मिलती है, उसके बाद भी जो बिल आता है उसका वे नियमित भुगतान करते हैं। किसी कारणवश बिल भुगतान में देरी होती है तो अधिकारी कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम देते हैं। विगत कुछ माह से तो जिन कर्मचारियों के 5 हजार से अधिक बिल बकाया हैं उनके विद्युत कनेक्शन तक काटे गए हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि वे इसी कंपनी के कर्मचारी हैं, इसके बाद भी उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाते हैं, मगर जनरेटिंग कंपनी पिछले 18 माह से राशि का भुगतान नहीं कर रही है, इसके बाद भी उनके विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं। 
शिकायत राजधानी तक पहँुची
सूत्र बताते हैं कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा पिछले डेढ़ साल से 39 लाख रुपए का भुगतान, पूर्व क्षेत्र कंपनी को नहीं किए जाने का मामला राजधानी तक पहँुच गया है। कर्मचारी संगठनों ने ऊर्जा मंत्रालय के साथ ही एसीएस को इस मामलेे की पूरी जानकारी प्रेषित कर दी गई है। कर्मचारी जनरेटिंग कंपनी के एमडी श्री नंदा के जबलपुर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। उनके कार्य में लौटने के बाद भी अगर समय पर राशि जमा नहीं की गई, तो जनरेटिंग कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के घरों के विद्युत कनेक्शन काटे जा  सकते हैं।
क्या है मामला
सूत्र बताते हैं कि जबलपुर शहर में निवास कर रहे जनरेटिंग कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रतिमाह करीब 1 लाख 60 हजार रुपए की छूट बिजली बिल में प्राप्त हो रही है। मगर इनके द्वारा पिछले 18 माह से इस राशि का भुगतान पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण यह राशि बढ़कर 29 लाख रुपए से अधिक हो गई है। इसके साथ ही पॉवर जनरेटिंग कंपनी के कार्यालय में भी 10 लाख रुपए की राशि बकाया है। इस तरह पॉवर जनरेटिंग कंपनी से 39 लाख रुपए से अधिक बिल की राशि वसूल की जानी है।
 

Created On :   3 Jan 2020 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story