- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अमानक निकला एग्रोफॉस का...
अमानक निकला एग्रोफॉस का सुपरफास्फेट, विक्रय प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क कटनी। देवास जिले के मेधनगर की उर्वरक निर्माता कम्पनी एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित सुपरफॉस्फेट प्रयोगशाला की जांच में अमानक पाया है। जिससे इस उर्वरक का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं प्रतिस्थापन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पंजीयन प्राधिकारी (उर्वरक) एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ए.के. राठौर ने उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश की धारा 26 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये रसायन विशेषज्ञ उर्वरक
गुण नियंत्रण प्रयोगशाला से प्राप्त परिणाम के आधार पर यह प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। रासायनिक उर्वरक निर्माता कम्पनी एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित सिंगल सुपरफॉस्फेट के तीन उर्वरक नमूने उर्वरक विक्रय संस्थान विपणन संघ कटनी, विपणन मार्केटिंग सोसायटी कटनी तथा राधा कृष्ण कृषि केन्द्र रामपुर बरेली विकासखण्ड ढीमरखेड़ा से लिये गये थे, जिसके बाद इन्हें जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजा गया था। नमूनों के प्रयोगशाला नियंत्रण इन्दौर से प्राप्त परिणाम पत्र के अनुसार उर्वरक में अमानक तत्वों का प्रतिशत अधिक पाया गया था। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए संबंधित निर्माता कम्पनी के उर्वरक का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं प्रतिस्थापन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया है।
Created On :   12 Dec 2019 2:34 PM IST