- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विदेशों की तर्ज पर होगी नॉर्मल...
विदेशों की तर्ज पर होगी नॉर्मल डिलेवरी, प्रसव से पहले कराई जाएँगी विभिन्न एक्सरसाइज

एल्गिन हॉस्पिटल में बनेगा देश का पहला मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एमएससी नर्सिंग करने बाद सिलेक्शन बेस पर मिलेगा प्रवेश, अप्रैल से शुरू करने की तैयारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जब भी प्रसव की बात आती है, अधिकतर लोग यही चाहते हैं कि डिलेवरी सामान्य तरीके से हो। सरकार भी नॉर्मल डिलेवरीज के लिए प्रोत्साहित करती है। इसी के चलते अब विदेशों की तर्ज पर सामान्य डिलेवरी कराई जाएगी, जिसके प्रसव के लिए भर्ती महिला को विभिन्न तरह की एक्सरसाइज, वॉकिंग आदि कराई जाती है। एल्गिन हॉस्पिटल में मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की शुरू करने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार अप्रैल से इसे शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि एल्गिन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज में इसके लिए 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स में एमएससी नर्सिंग कर चुकी छात्राओं को ही सिलेक्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। शुरूआत में इस कोर्स के लिए 20 सीटें निर्धारित की गई हैं। छात्राएँ कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्पिटल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकेंगी। डेढ़ माह पहले दिल्ली से आई टीम ने एल्गिन हॉस्पिटल को ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए उपयुक्त माना था। इसके लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपयों का बजट भी स्वीकृत किया गया है।
इनका कहना है
नॉर्मल डिलेवरीज को प्रमोट करने के लक्ष्य से इस इंस्टीट्यूट की शुरूआत की जा रही है। इसकी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। जिन तकनीकों का फायदा विदेशों में हुआ है, उनका प्रयोग यहाँ देखने मिलेगा। पेइंग वार्ड का रिनोवेशन भी इसी फंड से होगा।
-डॉ. संजय मिश्रा, आरएमओ, एल्गिन हॉस्पिटल
Created On :   31 Dec 2020 2:44 PM IST