नाइट लाइफ पर गृह मंत्री के बदले सुर, बोले - प्रस्ताव आएगा तो गृह विभाग को नहीं होगी आपत्ति 

Not possible to keep 24 hrs open malls, shops and restaurants - Home Minister
नाइट लाइफ पर गृह मंत्री के बदले सुर, बोले - प्रस्ताव आएगा तो गृह विभाग को नहीं होगी आपत्ति 
नाइट लाइफ पर गृह मंत्री के बदले सुर, बोले - प्रस्ताव आएगा तो गृह विभाग को नहीं होगी आपत्ति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाइट लाइफ शुरू करने को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख के सुर बदल गए हैं। सोमवार को मंत्रालय में देशमुख ने कहा कि मुंबई में अगर सीमित जगहों पर मॉल, दुकानें और रेस्टोरेंट को चौबीसों घंटे खोले रखने का प्रस्ताव होगा तो इस पर गृह विभाग को कोई आपत्ति नहीं होगी। देशमुख ने कहा कि पूरी मुंबई में नाइट लाइफ शुरू करने से पुलिस बल पर काफी दबाव बढ़ जाएगा। इसलिए सीमित जगहों पर नाइट लाइफ शुरू करने के बारे में प्रस्ताव होगा और उससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद होगी तो इसको अनुमति दी जा सकती है। देशमुख ने कहा कि नाइट लाइफ शुरू करने का प्रस्ताव बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।

राज्य मंत्रिमंडल के सामने मैं गृह विभाग की ओर से अपनी भूमिका करूंगा। इसके बाद नाइट लाइफ शुरू करने के फैसले की घोषणा की जाएगी। इससे पहले रविवार को देशमुख ने कहा था कि 26 जनवरी से नाइट लाइफ शुरू करने की संभावना नहीं है। पुलिस बल पड़ने वाले दबाव की समीक्षा के बाद ही नाइट लाइफ के बारे में फैसला होगा। देशमुख के बयान के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनसे बात की। जिसके बाद देशमुख के रूख में परिवर्तन आया है। इससे पहले आदित्य ने मुंबई के गैर आवासी इलाकों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 26 जनवरी से मॉल, दुकानें और रेस्टोरेंट को चौबीसों घंटे शुरू रखने का ऐलान किया था। 

 

Created On :   20 Jan 2020 10:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story