सड़क पर फेंके नोट,पुलिस ने एक को पकड़ा

Note thrown on road, police caught one
सड़क पर फेंके नोट,पुलिस ने एक को पकड़ा
सड़क पर फेंके नोट,पुलिस ने एक को पकड़ा

 डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इंदौर समेत कुछ शहरों में लावारिश नोट मिलने के बाद लोग खतरे की आशंका से घिर गए हैं। तीन दिन पूर्व अमरपाटन में सड़क पर नोट मिलने से घबराए ग्रामीणों ने आग लगा दी थी,तो वहीं रविवार शाम को शहर में एक व्यक्ति के द्वारा नोट फेंके जाने से हड़कंप मच गया। इस संबंध में सिटी कोतवाल संतोष तिवारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े 5 बजे ओवरब्रिज में शॉपिंग माल के पास 100-100 रुपए की दो नोट पड़े होने की सूचना मिलने पर एक टीम को भेजकर एहतियात के साथ जब्ती बनाकर जांच शुरु की गई थी,तभी एक और खबर आई कि प्रेम नगर तिराहे के पास 60 वर्षीय व्यक्ति नोट फेंकते हुए जा रहा है। लिहाजा एसआई नेहा ठाकुर को मौके पर भेजा गया,जिन्होंने सहयोगियों की मदद से संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तो फेंके गए  15 सौ रुपए के नोट भी बरामद कर लिए, इन नोटो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। 
जांच के लिए भेजा अस्पताल
संदिग्ध व्यक्ति को कोरोना की जांच के लिए पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल भेजा गया हैं,जिसके बाद पूछताछ कर उसके इरादों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। इस बीच संदिग्ध की पहचान खूंथी निवासी हाजी गुलाम रसूल के रुप में कर ली गई है,वह अपने घर से पैदल ही राजेन्द्र नगर,सिविल लाइन चौक से ओवरब्रिज होते हुए स्टेशन रोड से रेलवे कालोनी घुसकर प्रेमनगर पहुंचा था। पुलिस ने इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर और लोगों से पूछताछ कर उसकी गतिविधियों की तस्दीक कर रही है। उधर रात करीब 11 बजे सर्किट हाउस चौक पर लोगों ने एक अधेड़ को दुकान के ताले पर थूकते देखकर डायल 100 पर सूचित कर दिया तो पुलिस ने मौके पर जाकर संदिग्ध की जमकर खबर ली और स्थानीय रहवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Created On :   20 April 2020 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story