अधिवक्ताओं के हित, कल्याण, सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं- वलेजा

Nothing is more important than the interest, welfare, security and respect of advocates - Valeja
अधिवक्ताओं के हित, कल्याण, सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं- वलेजा
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक जबलपुर में हुई संपन्न अधिवक्ताओं के हित, कल्याण, सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं- वलेजा



डिजिटल डेस्क जबलपुर। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मिलित होने देश के विभिन्न प्रदेशों से आए कोर कमेटी के सदस्य जबलपुर पहुँचे। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता  चंद्र कुमार वलेजा सम्मिलित हुए बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्र कुमार वलेजा ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वलेजा ने बताया की मंच का मुख्य उद्धेश अधिवक्ता हित, कल्याण, सम्मान, सुरक्षा करना है आगे श्री वलेजा ने बताया की मंच के माध्यम से  उच्च न्यायालय जबलपुर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तथा मेडिकल क्लेम के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत की गयी जिससे मंच का उद्देश्य अधिवक्ता हित, कल्याण, सम्मान, सुरक्षा को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अधिवक्ताओं को जोडऩे सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही संगठन के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र जदवानी, मनोज सनपाल, राजेश पंजवानी, माधव मालवीय,के. के. शर्मा, जमील कुरेशी, तरुण पटेल, जय सचदेवा, विवेक बहुत्रा, अंजली श्रीवास्तव, विभा पाठक, हेमलता क्षत्रिय, शैलेंद्र ठाकुर, राजू बर्मन, शांति तिवारी, रजनी झारिया, तरुण रोहितास, मनोज रजक,साधना द्विवेदी आदि अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।

Created On :   11 Oct 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story