चीफ इंजीनियर के जाति प्रमाण पत्र की जाँच कराने याचिका पर नोटिस

Notice on the petition for checking the caste certificate of the Chief Engineer
चीफ इंजीनियर के जाति प्रमाण पत्र की जाँच कराने याचिका पर नोटिस
चीफ इंजीनियर के जाति प्रमाण पत्र की जाँच कराने याचिका पर नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में पीडब्ल्यूडी जबलपुर में पदस्थ चीफ इंजीनियर एससी वर्मा के जाति प्रमाण-पत्र की जाँच कराने की माँग को लेकर याचिका दायर की गई है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने केन्द्र एवं राज्य सरकार, एससी-एसटी कमीशन और चीफ इंजीनियर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। जगदम्बा कॉलोनी निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एके सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी में एससी वर्मा की नियुक्ति 10 जुलाई 1992 को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर हुई थी। उन्होंने नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति धनगर का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया। यह जाति प्रमाण पत्र अस्थाई था। याचिका में कहा गया कि धनगर जाति 19 नवंबर 1984 को प्रकाशित सूची में पिछड़ा वर्ग में शामिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि चीफ इंजीनियर के रिश्तेदार सुरेश कुमार धनगर ने पीडब्ल्यूडी में सहायक ग्रेड-2 पर नियुक्ति हासिल कर ली थी, लेकिन जब मामले की जाँच शुरू हुई तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह और अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने तर्क दिया कि चीफ इंजीनियर के खिलाफ वर्ष 2015 में जाति प्रमाण-पत्र की जाँच कराए जाने के संबंध में एससी-एसटी कमीशन से शिकायत की गई थी। उन्होंने गलत जानकारी के आधार पर जाँच पर स्थगन ले लिया। एकलपीठ से एससी वर्मा के जाति प्रमाण-पत्र की जाँच कराने का अनुरोध किया गया है। 

Created On :   8 Jan 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story