- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिट्टी के अवैध खनन व परिवहन को लेकर...
मिट्टी के अवैध खनन व परिवहन को लेकर वागड़ कंपनी को नोटिस

शहपुरा में कंपनी की एक पोकलेन और दो हाइवा किए गए थे जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़क बनाने वाली वागड़ इंफ्रा प्राइवेट कंपनी द्वारा शहपुरा क्षेत्र के बिलहा गाँव में शासकीय भूमि पर मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई कर यहाँ से एक पोकलेन और दो हाइवा जब्त किए थे। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस प्रकरण में चार लोगों को नोटिस जारी कर 56 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही है। कलेक्टर ने वागड़ कंपनी के डायरेक्टर विनोद जैन, मशीन चालक पप्पू किरार, वाहन चालक अमर सिंह व लाल सिंह को नोटिस जारी किया है।
प्रकरण के अनुसार राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बिलहा गाँव में 23 दिसंबर को अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन होने पर एक पोकलेन वाईसी 11 बी-0396, दो हाइवा आरजे 03 जीए 3833 व आरजे 03 जीए 1539 को जब्त किया था।
टीम ने जब जाँच की तो वागड़ कंपनी द्वारा यहाँ 4480 घनमीटर मिट्टी का उत्खनन कर परिवहन करना पाया गया, जिसकी खनिज रॉयल्टी 224000 होती है। कलेक्टर ने नोटिस में कहा है कि इसके तीस गुना 67 लाख 20 हजार रॉयल्टी बनती है। प्रकरण में अगर समझौता किया जाता है तो 25 गुना 56 लाख रुपये जुर्माना किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि अगर कंपनी के लोग उपस्थित नहीं हुए, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   9 Feb 2021 2:31 PM IST