- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिला बदर के कुख्यात आरोपी राजन ने...
जिला बदर के कुख्यात आरोपी राजन ने पुलिस पर किया फायर - भेजा गया सेंट्रल जेल

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाने की पुलिस पार्टी पर कट्टे से कातिलाना हमले के आरोपी राजन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला बदर के इस कुख्यात आरोपी के खिलाफ शहर के तीन अलग-अलग थानों में हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा, लूट, रंगदारी, बलवा, मारपीट,जान से खत्म कर देने की धमकी और आम्र्स एक्ट जैसे 24 संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी के पास से 12 बोर का एक कट्टा, 2 जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद कर जब्त किया गया है।
मेडिकल बोर्ड करेगा जांच
पुलिस ने आरोपी राजन सिंह को आईपीसी की धारा- 307, 353, 186 और 25/27 आम्र्स एक्ट के अलावा 2 अन्य मामलों में गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पार्थशंकर मिश्र की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 13 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया है। आरोपी की मांग पर कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड के पैनल से आरोपी का मेडिकल कराने का भी आदेश दिया है।
ऐसे आया पकड़ में
एसपी ने बताया कि जिला बदर के बाद भी मुखबिर से आरोपी राजन सिंह पिता उदयभान सिंह बघेल (27) निवासी करही पवाई (हाल मुकाम दक्षिणी पतेरी के ) करही गांव में चंडी देवी मंदिर के पीछे मौजूद होने की खबर मिली थी। पुख्ता खबर पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह और सिविल लाइन की थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में अलग-अलग दो टीमें मौके पर भेजी गईं। चौरतफा पुलिस से घिरा देख जिला बदर के आरोपी ने 12बोर के कट्टे से पुलिस की एक पार्टी पर पर निशाना साध कर जान लेने के इरादे से फायर कर दिया। गनीमत थी, गोली आरक्षक अजीत मिश्रा के दाहिनी कान के बगल से निकल गई। आरोपी पुलिस पर फायर करने की धमकी देते हुए पीछे की ओर खिसकने लगा , इसी बीच वह खेत की मेड़ पर लगी लोहे की एक कंटीली बाड़ में फंस कर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरने के कारण जहां आरोपी के बाएं पैर में मोच आ गई,वहीं दाहिनी पैर में उसके पहले से ही प्लास्टर बंधा हुआ था।
शहर के 3 थानों में दर्ज हैं 24 अपराध
जिला बदर के इस कुख्यात आरोपी के खिलाफ शहर के सिविल लाइन,सिटी कोतवाली और कोलगवां थाने में कुल 24 संगीन अपराध दर्ज हैं। जिसमें हत्या की कोशिश के 5, लूट के 4, आम्र्स एक्ट के 3, रंगदारी के 4, बलवा का एक और मारपीट तथा धमकाने के अन्य मामले शामिल हैं। कोतवाली पुलिस को इसी आरोपी की हाल ही में 37 हजार की लूट की एक वारदात के मामले में भी तलाश थी। आरोप है कि 24 फरवरी की रात आरोपी राजन सिंह ने गिरिजापुर के पास खंूथी निवासी गुलाम सादिक और गुलाम तौहीद से कट्टे की नोक पर 37 हजार की नकदी लूट ली थी।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
पुलिस पार्टी पर कातिलाना हमले के आरोपी राजन सिंह की गिरफ्तारी में सीएसपी विजय प्रताप सिंह, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर एनएन मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई सुरेन्द्र पांडेय, प्रधान आरक्षक, देवप्रकाश, मुकेश त्रिपाठी, आरक्षक लालदेव सिंह, अजीत मिश्रा, पिंटू चौरसिया, विपेन्द्र मिश्रा, पुनीत सिंह, प्रदीप पांडेय और चालक भरत केसरी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   28 Feb 2020 6:17 PM IST