3 देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ कुख्यात बद्माश गिरफ्तार

Notorious rogue arrested with 3 country pistols and ammunition
3 देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ कुख्यात बद्माश गिरफ्तार
3 देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ कुख्यात बद्माश गिरफ्तार

जबलपुर डिजिटल डेस्क । पुलिस ने यहां तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 3 देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामद किए हैं । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दशमेश द्वार के पास राकेश पाण्डे नाम का व्यक्ति खडा है जो कमर में पिस्टल खोंसे हुये है । इस सूचना पर  पुलिस ने दबिश दी तो पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया । आरोपी ने अपना नाम  राकेश पाण्डेय उर्फ सोनू पिता स्व. आयोध्या प्रसाद पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा अपार्टमेंट गोरखपुर बताया जो तलाशी  लेने पर एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे 01  कारतूस लोड था खोंसे मिला । पूछताछ करने पर भागने वाले का नाम अनिराज नायडू निवासी रसल चैक बताया ।आरोपी राकेश की निशादेही पर अनिराज नायडू के घर पर दबिश दी जो घर पर नहीं मिला जिसकी तलाश जारी है, पिस्टल के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी राकेश ने उक्त पिस्टल अनिराज नायडू की होना बताया है एवं एक पिस्टल बबल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग के पास होना बताया । आरोपी राकेश की निशादेही पर बबल सोनकर को पकडकर उसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 1 जिन्दा कारतूस के बरामद की गयी । आरोपी बबल सोनकर ने पूछताछ पर बताया की उक्त पिस्टल अपने चाचा की चुरा ली थी , चाचा की 4 साल पहले मृत्यु हो गयी है ।
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी अनिराज नायडू जो शातिर अपराधी प्रवृत्ति है जिसके विरूद्ध थाना ओमती ,विजय नगर मे मारपीट हत्या का प्रयास ,लूट एवं तोडफोड आदि के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है ।  दौरान सघन पूछताछ पर  थाना लार्डगंज क्षेत्र के शातिर बदमाश मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल जो विगत दिनो 307 के प्रकरण में जेल से छूट कर आया है  के पास भी एक पिस्टल होना बताये । पतासाजी करते हुये मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल को  घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करते हुए  कब्जे से 01 देशी  पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त  किया गया, जिसने  उक्त पिस्टल के संबंध मे पूछताछ करने पर थाना गढा के 302 के प्रकरण मे जेल मे बंद राहूल विष्वकर्मा से लेना बताया । 
 

Created On :   28 May 2020 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story