शहर में कोरोना के अब 6 केस एक्टिव, 3 नए मरीज आए सामने - 1 की मौत, होम आइसोलेशन में 4 मरीज

Now 6 cases of corona are active in the city, 3 new patients came in front - 1 died, 4 patients in home isolation
शहर में कोरोना के अब 6 केस एक्टिव, 3 नए मरीज आए सामने - 1 की मौत, होम आइसोलेशन में 4 मरीज
शहर में कोरोना के अब 6 केस एक्टिव, 3 नए मरीज आए सामने - 1 की मौत, होम आइसोलेशन में 4 मरीज

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । कोरोना वायरस ने पिछले माह शहर में जो तबाही मचाई वह दौर अब लगभग थम चुका है। राहत भरी खबर यही है कि इसके मरीजों की संख्या अभी नियंत्रित होती जा रही है। मंगलवार को शहर में 24 घंटों के दौरान इसके 3 नए मरीज सामने आये। एक मरीज अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज िकया गया, बीते 24 घंटों में एक मरीज की हालत बिगडऩे के बाद  मौत हुई। कोरोना के एक्टिव केस 6 हैं इसमें 4 मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। मंगलवार को कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार एक भी नहीं किये गये। इस तरह इस वायरस से अब मौतों का सिलसिला भी लगभग थम चुका है। एक्सपर्ट के अनुसार आगे वायरस नियंत्रित रहे इसके लिए जरूरी है िक  सतर्कता बरती जाए। हर वह नियम जो बचाव के लिए बताया गया है उसका पालन करना होगा तभी आगे भी इससे बचा जा सकता है। वायरस की रफ्तार कम होने के साथ लोगों की जिम्मेदारी भी अब ज्यादा बढ़ चुकी है। 
 

Created On :   30 Jun 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story