- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब बीएससी नर्सिंग और बीएएमएस की...
अब बीएससी नर्सिंग और बीएएमएस की परीक्षाएँ निरस्त
10 दिन के अंदर एग्जाम कैंसिल होने का दूसरा आदेश, छात्रों को भविष्य की चिंता, नई कंपनी तय नहीं होने से बढ़ी समस्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का क्रम जारी है। 10 दिन के अंदर ही एमयू ने एक बार फिर परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। इस बार बीएससी नर्सिंग और बीएएमएस की परीक्षाएँ कैंसल कर दी गईं। प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी माइंड लॉजिक्स इन्फ्राटेक को टर्मिनेट करने के बाद के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अब तक नई कंपनी से अनुबंध नहीं किया है। एमयू में परीक्षाएँ कराने से लेकर परिणाम जारी करने तक सभी कामों का जिम्मा निजी ठेका कंपनी के ऊपर था। नया अनुबंध न होने कारण छात्रों का भविष्य अधर में पड़ गया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी में अधिकारियों की फेरबदल के बीच छात्रों की सुध किसी को नहीं है। उनकी परीक्षा कराने की कोई व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। विवि सिर्फ परीक्षा निरस्त करने की मशीनरी बन गई है। छात्रों का कहना है कि एक तो वैसे ही कोरोना काल में ज्यादातर पाठ्यक्रमों के सत्र देरी से चल रहे थे, ऊपर से अब एक के बाद एक एग्जाम कैंसल होने से भविष्य की चिंता सताने लगी है।
परीक्षा फॉर्म भरने मिलेगा मौका
बीएससी नर्सिंग और बीएएमएस की परीक्षाओं को निरस्त करने के पीछे एमयू प्रबंधन ने अपरिहार्य कारणों को वजह बताया है। एमयू के अनुसार संशोधित टाइम टेबल शीघ्र ही जारी किया जाएगा, इसके अलावा परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका छात्रों को मिलेगा। डॉ. बुधौलिया ने संभाला पदभार
Created On :   17 July 2021 5:10 PM IST