अब जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाएंगी बाहर से आई बसें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अब जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाएंगी बाहर से आई बसें

डिजिटल डेस्क सतना। दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लेकर यहां आने वाली यात्री बसों को अब सीधे नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एहतियात के तौर पर बाहर से आए यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए शहर के बाजार क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल भी नहीं ले जाया जाएगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि इन बसों को शहर के बाहर रोकने के लिए मैहर-अमरपाटन रोड पर बायपास और पन्ना-रीवा रोड पर सोहावल बायपास के नो-इंन्ट्री प्वाइंट को सक्रिय कर दिया गया है।  इन दोनों बैरियर में 7-7 सदस्यीय दल तैनात किए गए हैं। हर दल में एक आरआई, 2 -2 पटवारी,वनकर्मी और होमगार्डस लगाए गए हैं।
बनाया गया ट्रैफिक कैंप,  रैन बसेरा में होगी स्क्रीनिंग : --------
ऐसी बसें जिनके यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग हो चुकी है, नो-इंट्री प्वांइट से उन यात्रियों को स्थानीय परिवहन व्यवस्था के माध्यम से सीधे सिविल लाइन स्थित पुराना पॉलिटेक्शिन परिसर में बनाए गए ट्रैफिक कैंप पर ले जाया जाएगा। यहां भोजन पानी की व्यवस्था के साथ आगंतुकों को उनके जिले के अंदर स्थित गतंव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा। जबकि बस से आए ऐसे बाहरी यात्री जिनके मेडिकल चेकअप नहीं हुए होंगे,उन्हें धवारी स्थित रैन बसेरा में पहुंचा कर स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद भोजन -पानी उपलब्ध कराकर उन्हें भी उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
 

Created On :   7 May 2020 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story