- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब कारोबार की इजाजत चाहते हैं...
अब कारोबार की इजाजत चाहते हैं कारोबारी, हो चुका है 50 हजार करोड़ का नुकसान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने के बाद अब कारोबारी चाहते हैं कि सरकार अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा दूसरे दुकानदारों को भी कारोबार की इजाजत दे। बदहाल आर्थिक हालत में सुधार के लिए कारोबारी 15 मई से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक दुकाने खुली रखने की इजाजत देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच मौजूदा लॉकडाउन 15 मई के बाद भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एयोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द कदम उठाएगी और छोटे कारोबारियों को एहतियात बरतते हुए अपना कामकाज चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की इजाजत देंगे। शाह ने कहा कि 40 दिन की पाबंदियों के चलते 15 मई तक खुदरा कारोबारियों को करीब 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। 4 अप्रैल से ही खुदरा कारोबार बंद है। अब जब मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी हद तक लगाम लग गई है। अर्थव्यवस्था ठीक करने का समय आ गया है। सरकार को चाहिए मुंबई समेत राज्य के जिन इलाकों में संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है वहां कारोबारियों को दुकाने खोलने की इजाजत दे दी जाए। शाह ने कहा कि बुधवार को कैबिनेट बैठक में सरकार इस बात पर विचार करेगी कि लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाना है या नहीं। इससे पहले हम सरकार से अपील करना चाहते हैं कि अब हमें कारोबार शुरू करने की इजाजत दी जाए।
नए मरीजों से तीन गुना से ज्यादा हुए ठीक
मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1717 नए मामले सामने आए जबकि 6082 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे। महानगर में 28 हजार 258 लोगों की जांच के बाद कोरोना संक्रमितों का नया आंकड़ा सामने आया है। कोरोना के चलते मुंबई में मंगलवार को 51 की जान गई। फिलहाल मुंबई में कोरोना के 41 हजार 102 एक्टिव मरीज हैं।
बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज होगा फैसला
राज्य में लागू मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 15 मई को समाप्त हो रही है पर राज्य सरकार से संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए ‘ब्रेक दी चेन’ के तहत लागू संचारबंदी की अवधि बढ़ाने के बारे में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया जाएगा। टोपे ने कहा कि सरकार संचारबंदी में एक साथ शिथिलता देकर पूरी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति नहीं देगी।
Created On :   11 May 2021 8:15 PM IST